undefined

बांग्लादेश सरकार के खिलाफ शिवसेना ने किया प्रदर्शन

डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, हिंदुओं की सुरक्षा की मांग

बांग्लादेश सरकार के खिलाफ शिवसेना ने किया प्रदर्शन
X

मुजफ्फरनगर। शिवसेना उ(व गुट के द्वारा शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए वहां पर हिंदुओं पर अत्याचार और हिंदू संतों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताया गया। शिवसेना की ओर से प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की जान और माल की सुरक्षा कराये जाने की मांग की गई है।

शिवसेना उ(व ठाकरे गुट के जिला प्रमुख बिट्टू सिखेडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार होने के आरोप लगाये गये। इस दौरान शिवसेना पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। इसमें कहा गया कि बांग्लादेश में पनपी हिंसा के बाद से ही लगातार वहां हिंदुओं की जान माल और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ऐसे में वहां पर निर्दोष हिंदुओं की हत्या भी हो रही हैं और हिंदू साधु संतों का भी उत्पीड़न हो रहा है। इस्कॉन मंदिर के पुजारी स्वामी चिन्मय दास प्रभु की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए शिवसेना के नेताओं ने कहा कि वहां पर आतंकी सोच के लोग हिंदू समाज के खिलाफ साजिशन हिंसा करा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों की सुरक्षा कराये जाने की मांग की है। इस दौरान बिट्टू सिखेडा, मनोज सैनी, डॉ. योगेन्द्र शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, अवनीश चौहान, राजेश कश्यप, संजय गोयल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Story