undefined

MUZAFFARNAGAR-तंबाकू देने से मना करने पर दुकानदार की हत्या

कुरथल गांव में शराब पीकर तंबाकू लेने दुकान पर गए युवकों ने भाला घोंपकर कर दी दुकानदार की हत्या

MUZAFFARNAGAR-तंबाकू देने से मना करने पर दुकानदार की हत्या
X

मुजफ्फरनगर। शराब के नशे में दुकान पर आये युवकों की दुकानदार से तंबाकू देने से इंकार करने पर हुई कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई। युवकों ने दुकानदार को दुकान से बाहर खींच लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच पीटते हुए इन युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। एक युवक ने दुकानदार के सीने में भाला घौंप दिया और वो लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। मरणासन्न छोड़कर आरोपी भाग गये। परिजन घायल को अस्पताल ले गये, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और चिकित्सक ने दुकानदार को मृत घोषित कर दिया। इस हत्या से गांव में तनाव व्याप्त होने से पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हमलाव तीन सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार बुढाना कोतवाली के गांव कुरथल में 50 वर्षीय राजवीर कश्यप दुकान करता था। शनिवार देर रात्रि करीब 11 बजे तंबाकू आदि लेने आए तीन युवकों ने राजवीर कश्यप की भाला घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतक के परिजनों के अनुसार आरोपी शराब के नशे में थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है। दुकानदार की मौत से परिजनों में मातम छाया हुआ है। उधर, कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। आरोपी गांव से फरार हो चुके हैं। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि दुकानदार से हत्यारोपियों का तंबाकू मांगने को लेकर विवाद हुआ। दुकानदार ने नशे की हालत में उनको तंबाकू देने से इंकार कर दिया तो तीनों युवकों ने उसकी पिटाई की और फिर भाला घोंप दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की तलाश में टीमों को लगाया गया है।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह भी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि गांव कुरथल में दुकानदार राजबीर कश्यप शनिवार रात अपनी परचून की दुकान पर बैठा था। गांव के दो-तीन युवक उसके पास आए और तंबाकू मांगने लगे। तंबाकू लेने के बाद किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने घर गया और भाला लेकर आया। इसके बाद राजबीर कश्यप को भाला घोंप दिया और भाग गया। परिजन गंभीर हालत में अस्पताल लेकर गए, जहां देर रात राजबीर की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर कुरथल गांव के ही रहने वाले तीन भाइयों टिल्लू, दीपक और मंगू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वो अभी फरार हैं, उनकी तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Next Story