undefined

श्री आदर्श रामलीला पटेलनगर ने धूमधाम से मनाया श्री राम नवमी महोत्सव

मंत्री कपिल देव अग्रवाल, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, गौरव स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मनीष चौधरी और अंकुर दुआ ने की भगवान श्रीराम की आरती

श्री आदर्श रामलीला पटेलनगर ने धूमधाम से मनाया श्री राम नवमी महोत्सव
X

मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा रविवार को श्री राम नवमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रामलीला के कलाकारों और सैंकड़ों भक्त जनों ने भगवान श्री राम जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और पूर्ण आस्था एवं श्र(ा भाव के साथ पूजन किया गया। इस दौरान नगरपालिका परिषद् के द्वारा रामलीला ग्राउंड पर लगाई गई फैंसी लाइट का मंत्री कपिल देव अग्रवाल और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा लोकार्पण किया गया। इसके बाद भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।


श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन के नेतृत्व में रविवार को भगवान श्री राम जन्मोत्सव पूर्ण आस्था और उत्साह से परिपूर्ण वातावरण के बीच मनाया गया। सवेरे मानव कल्याण परिषद् के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोरा ने अपनी टीम के साथ सुन्दर काण्ड पाठ यज्ञ किया, जिसमें सैंकड़ों भक्तजन मौजूद रहे। यज्ञमान सुरेन्द्र भाटिया ने सपत्नीक पूजन कराया। इसके उपरांत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूपी सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, तथा भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्य अंकुर दुआ सहित अन्य अतिथिगणों का मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, युवा भाजपा नेता विकल्प जैन द्वारा भगवान श्री राम के नाम का पटका पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन करने के साथ ही स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके उपरांत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर भगवान श्रीराम की आरती की। केक काटकर हर्ष व्यक्त किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरित हुआ और भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। रथ पर भगवान श्रीराम के साथ उनके तीनों भाई सवार हुए और भक्तों का कल्याण करने के लिए नई मंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। कई स्थानों पर भक्तों ने पुष्प वर्षा करते हुए चारों भाईयों का स्वागत किया और जय श्री राम के घोष से आकाश गुंजायमान रहा। विभिन्न मार्गों से होकर शोभायात्रा रामलीला ग्राउंड पटेलनगर पहुंचकर सम्पन्न हुई। भगवान श्रीराम का पूजन पंडित बिजेन्द्र मिश्रा ने सम्पन्न कराया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से समाजसेवी एवं उद्यमी भीम सैन कंसल, अनिल लोहिया, ललित माहेश्वरी, अचिन्त मित्तल, मनीष चौधरी, विशाल गर्ग, संजय गर्ग के अलावा सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, प्रशांत गौतम, नवीनत गुप्ता, रविकांत काका, सतीश कुकरेजा, अमित पटपटिया, मोहित मलिक, विनीत कुमार, सुन्दर सिंह, ललित कुमार, कपिल पाल मौजूद रहे। कार्यक्रम में रामलीला कमेटी के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, सुरेन्द्र मंगल, पंकज शर्मा, अमित भारद्वाज, जितेन्द्र नामदेव, नारायण ऐरन, मीना ऐरन, ज्योति ऐरन, गोविन्द शर्मा, विजय मित्तल, अंशुल गुप्ता, कन्दर्प ऐरन, शार्दुल जैन, मनोज पाटिल, रामपाल मास्टर जी, वैभव जैन और संजय शर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Next Story