श्री कदीम अग्रवाल सभा ने किया वृंदा गोयल को सम्मानित
X
Dilsad Malik20 Jan 2024 5:01 PM IST
मुजफ्फरनगर। श्री कदीम अग्रवाल सभा मुजफ्फरनगर द्वारा वृंदा गोयल पुत्री राहुल गोयल को आईआईएमसी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के संस्थान में गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल गोयल की पुत्री वृंदा शुरूआत से ही शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिभावान रहीं। आज आयोजित कार्यक्रम में श्री कदीम अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मोहन तायल, पवन बंसल, प्रदीप मित्तल, त्रिलोकचंद गुप्ता, शरद गुप्ता, अनिल लोहिया, दीपक गोयल, पवन सिंघल, नरेश सिंघल, बिट्टू आदि ने वृंदा गोयल को सम्मान पत्र व पटका पहनकर अभिनंदन किया। श्रीमोहन तायल ने कहा कि हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है कि बिटिया वृंदा ने पूरे भारत में नंबर वन स्थान पाकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया।
Next Story