MUZAFFARNAGAR-दुर्गा मंदिर में श्रीराम की मूर्ति खंडित, एसएसपी ने दिया सख्त संदेश
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर का मामला पुलिस टीम कर रही जांच। खुलासे के लिए एसएसपी ने असामाजिक तत्वों की तलाश में उतारी एक्सपर्ट टीम, एसपी देहात के साथ फोरेंसिक और सर्विलांस टीम ने जुटाए साक्ष्य। ग्रामीणों में रोष, मंत्री के भाई ने दिया धरना।
मुजफ्फरनगर। अयोध्या में भगवान श्रीराम की अपने धाम में वापसी के जश्न के बीच ही मंगलवार को जनपद में सनसनी फैल गई। एक गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में असामाजिक तत्वों ने घुसकर भगवान श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया। इस घटना को जनपद का माहौल बिगाड़ने के प्रयास के रूप में ही देखा जा रहा है। सवेरे जब लोग मंदिर परिसर में पहुंचे तो भगवान श्रीराम की खंडित मूर्ति को देखकर आक्रोश फैल गया। एकत्र हुए ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में ही घने कोहरे के बीच धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए हंगामा कर दिया। कुछ ही देर में केन्द्रीय राज्यमंत्री के भाई भी समर्थकों के साथ गांव में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गये। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। एसपी देहात ने गांव पहुंचकर मामला संभाला और शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर दिया गया। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। एसएसपी ने भी मामले का संज्ञान लेकर एक्सपर्ट टीम को फील्ड में उतारकर एसओजी सहित कई टीमों को काम पर लगाते हुए भरोसा दिया कि जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे।
प्राप्त समाचार के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में मंगलवार को दिन निकलते ही हंगामा खड़ा हो गया। जनपद का माहौल बिगाड़ने के लिए साजिशन असामाजिक तत्वों ने दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रभु श्रीराम की मूर्ति को खंडित कर दिया। सुबह ग्रामीण पूजा अर्चना के लिए मंदिर में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर परिसर में ही भगवान श्रीराम की मूर्ति टूटी हुई पड़ी है। इसके बाद यह खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई। गांव दिनकरपुर के प्रधान पति जोनू त्यागी भी ग्रामीणों के साथ मंदिर पर पहुंचे और जायजा लिया। इसके बाद आई ग्रामीणों की भीड़ भगवान श्रीराम की मूर्ति को खंडित देखकर आक्रोशित हो गई। ग्रामीणों ने घने कोहरे के बीच ही मंदिर परिसर में ही प्रदर्शन करते हुए धरना शुरू कर दिया। पुलिस को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों का हंगामा होने पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। तत्काल एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह, एसडीएम बुढ़ाना और थाना प्रभारी शाहपुर अजय गौड फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही एसपी देहात संजय कुमार भी गांव में पहुंच गये थे। फोरेंसिक और सर्विलांस टीम के एक्सपर्ट भी गांव में पहुंचे और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया गया था, लेकिन अभी पुलिस को कोई सफलता नहीइं मिली पाई। तब तक मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गये थे। मूर्ति खंडित होने की खबर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान के भाई विवेक बालियान भी भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ गांव पहुंचे तथा दुर्गा मंदिर पर ग्रामीणों के बीच धरने पर बैठ गये। उन्होंने पुलिस अफसरों से बात कर घटना का जल्द खुलासा करने और असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए कहा, ताकि गांव की शांति भंग न होने पाये।
मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह ने भी गंभीर संज्ञान लेते हुए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि दिनकरपुर के दुर्गा मंदिर में रखी भगवान श्री राम की मूर्ति खंडित कर दी गई है। इसके बाद एसपी देहात संजय कुमार एवं अन्य अफसरों ने पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचकर जायजा लिया। ग्रामीणों से बात कर उनको विश्वास में लिया गया। स्थिति सामान्य है। पुलिस की फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम को लगाया गया है। वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं ग्राम प्रधानपति जोनू त्यागी ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।
छह दशक पुराना है दिनकरपुर का दुर्गा मंदिर, दो साल पहले हुई थी मूर्ति स्थापना
मुजफ्फरनगर। गांव दिनकरपुर में दुर्गा मंदिर करीब छह दशक पुराना बताया जाता है। निरमाना रोड पर स्थित यह मंदिर काफी बड़े भू-भाग में बनाया गया है। इसमें मां दुर्गा के साथ ही कई देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराकर स्थापना कराई गई। गांव के प्रधान पति जोनू त्यागी ने बताया कि दूर्गा मंदिर की मान्यता दूर-दराज क्षेत्रों तक है। यहां पर वार्षिक मेला भी लगता है। सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का जश्न भी गांव के साथ मंदिर में मनाया गया। यहां से सवेरे भगवान श्रीराम की झांकी गांव में निकाली गई और परिक्रमा पूर्ण होने पर मंदिर परिसर में भण्डारा हुआ, जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शाम को दिन ढलने के बाद मंदिर में आरती के बाद श्रीराम दिवाली मनाने के लिए भी भक्त पहुंचे थे और वहां पर दीपोत्सव मनाया गया। इसके बाद ही रात में किसी वक्त असामाजिक तत्वों ने गांव का माहौल खराब करने के लिए भगवान श्रीराम की मूर्ति को खंडित किया है। प्रधान पति का कहना है कि साजिशन किया गया है, क्योंकि मंदिर में और भी देवी देवताओं की मूर्तियां हैं, किसी को छेड़ा तक भी नहीं गया, प्रभु राम की मूर्ति ही परिसर में टूटी हुई मिली है।
दो माह पहले भी गांव में तीन मूर्तियां की गई थी खंडित, पुलिस रही लापरवाह
मुजफ्फरनगर। गांव दिनकरपुर में मिश्रित आबादी होने के कारण यहां का वातावरण भी सर्वधर्म सम्भाव वाला है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से गांव का माहौल खराब करने के लिए लगातार प्रयासा किये जा रहे हैं। मंगलवार को भी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित होने के बाद भी ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय दिया और मंदिर परिसर में धरने के अलावा दूसरे किसी भी रूप में रोष प्रकट नहीं किया गया। गांव के प्रधान पति जोनू त्यागी और दूसरे जिम्मेदार भी लोगों को समझाते रहे, लेकिन इन ग्रामीणों में पुलिस के प्रति गुस्सा नजर आया, क्योंकि दो माह पहले भी गांव में तीन मूर्तियों को खंडित किया गया था, जिसमें मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस लापरवाही बनी रही।
प्रधान पति जोनू त्यागी ने बताया कि गांव से बाहर भी एक छोटा दुर्गा मंदिर स्थित है। इस मंदिर में भी कई देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित हैं। दो माह पूर्व यहां भी असामाजिक तत्वों ने अपने गंदी हरकत करते हुए मां दुर्गा, मां लक्ष्मी सहित तीन मूर्तियों को खंडित कर दिया था। घटना के बाद ग्रामीणों ने समझदारी दिखाई और चुपचाप ही मामला संभाल लिया था। थाने में तहरीर देकर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन रपट लिखकर थाना पुलिस लापरवाह हो गई और कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। इससे असामाजिक तत्वों के हौसले बढ़े और मंगलवार को भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर फिर से माहौल को बिगाड़ने का मौका असामाजिक तत्वों को मिल गया। ग्रामीणों का कहना है कि यदि दो माह पहले हुई घटना में पुलिस गंभीरता दिखाती और आरोपी गिरफ्तार कर लिये जाते तो आज यह घटना घटित नहीं होती। प्रधान पति जोनू त्यागी का कहना है कि गांव में सभी मिलजुलकर रहते हैं और 2013 के दंगों की आंच से भी उनका गांव महफूज रहा। उन्होंने एसएसपी से इस मामले में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।