undefined

20 फरवरी को होगा श्री श्याम का फाल्गुन महोत्सवः कमल

20 फरवरी को होगा श्री श्याम का फाल्गुन महोत्सवः कमल
X

मुजफ्फरनगर। 20 फरवरी को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसमें श्री श्याम की भक्ति में उनकी महिमा का गुणगान करने के लिए अनेक कलाकार आ रहे हैं, जो बाबा के भक्तों को उनकी भक्ति में झूमने का अवसर प्रदान करेंगे।

रविवार को नई मंडी में प्रेस वार्ता के दौरान लखदातार दिवाने समिति के अध्यक्ष कमल सिंघल द्वारा मीडिया कर्मिंयों को जानकारी देते हुए बताया गया कि 20 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को होने वाले भव्य श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। कमल सिंघल ने बताया कि बाबा का गुणगान सुश्री उमा लहरी जयपुर एवं श्री बटु भैया नजफगढ़ द्वारा किया जायेगा। सुरेशचन्द गुप्ता पहाडगंज का विशेष सानिध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ। समिति के सचिव सौरभ बंसल ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री रामलीला भवन नई मंडी निकट कोतवाली मुजफ्फरनगर में होगा। यह कार्यक्रम श्याम प्रोड्क्शन एवं उमा लहरी के फेसबुक और यूटयूब पेज पर लाईव रहेगा। समिति के कोषाध्यक्ष आशीष जैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वयं श्याम प्रभु खाटू वाले रहंेगे। इस कार्यक्रम का आयोजन साय 7.00 बजे से प्रभु इच्छा तक किया जायेगा। आयोजन के मुख्य आकर्षण भव्य दरबार आलौकिक श्रृंगार 56 भोग श्याम रसोई, पुष्प वर्षा आदि रहंेगें।

लखदातार दिवाने समिति के माध्यम से सभी धर्म प्रेमियों से समय से पहुंचकर भगवान श्री खाटूश्याम जी का आशीर्वाद प्राप्त कर धर्म लाभ उठाने का आग्रह किया गया है। इस दौरानं समिति के सदस्य व पदाधिकारी कमल सिंघल, सौरभ बसल आशीष जैन, विपिन गुप्ता, अनुज सिंघल, राजीव जन, लखन सिंघल, नितिन सिंघल, पुनीत चिरा अवगुप्ता, गौरव गौतम, ईशान गर्ग, शिवम शर्मा, अभय सिंघल, अर्चित सिंघल, आशु सिंघल, विनमन अमन गुप्ता, गौरव जैन निकुज गोयल, लविश सिंघल, यशु गोयल, शोभित जैन, शुभम बसल, राहुल गर्ग, श्याम गुप्ता आदि काफी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।

Next Story