शाहबुद्दीनपुर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज ने भक्तों को दिखाया गीता चिंतन का मार्ग
मुजफ्फरनगर। स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह चेयरमैन की पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को उनके परिजनों द्वारा शाहबुद्दीनपुर मंदिर में नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के प्रवचन के साथ हुआ।
शाहबुद्दीनपुर गांव स्थित राधा कृष्ण मन्दिर के निकट ठाकुर दिवाकर विक्रम सिंह सौलंकी के द्वारा नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। परिवार सहित अन्य श्रद्धालुओं ने उनका चरण वंदन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान भक्तों को प्रवचन करते हुए महामंडलेश्वर ज्ञानानंद जी महाराज ने गीता दर्शन कराये और उनको गीता चिंतन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि गीता जी को अपनाकर ही कल्याण का मार्ग प्राप्त किया जा सकता है।
इससे पूर्व दोपहर के समय महंत पंडित मनसुख शर्मा जी ने श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में भागवत पर प्रवचन करते हुए भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया। इस दौरान मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश अनिल कुमार, सांसद हरेन्द्र मलिक, जिला सहकारी बैंक के सभापति ठाकुर रामनाथ सिंह, सदर ब्लॉक प्रमुख पति अमित चौधरी बढेडी, जिला बार संघ के अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, केशव पॉलीटेक्निक के प्रबंधक आरके सिंघल, ब्रजपाल सिंह बढेडी, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, पश्चिमी खाद सोसायटी के चेयरमैन बारू सिंह, जिला पंचायात सदस्य राहुल कुमार, गोल्ड कास्ट बिल्डिंग डवलपर गाजियाबाद के मैनेजिंग डायरेक्टर विकास पुण्डीर, रामसेतु राणा शिमलाना, बिट्टू गोयल पैट्रोल पम्प, अमरकांत एडवोकेट, श्री कृष्ण कृपा परिवार से अतुल गर्ग, सुभाष गर्ग, लक्ष्मण पंडित, श्री कृष्ण जानकारी सरस्वती शिशु मन्दिर गांधी कालोनी के अध्यक्ष विकास आहुजा सहित सैंकड़ों भक्तजन मौजूद रहे।