undefined

प्रियंका गैंगरेप व हत्याकांड के आरोपी शुभम को पुलिस ने किया लंगड़ा

शनिवार की रात बुढ़ाना पुलिस की आरोपी के साथ हुई मुठभेड़, पैर में गोली लगने के कारण हुआ घायल

प्रियंका गैंगरेप व हत्याकांड के आरोपी शुभम को पुलिस ने किया लंगड़ा
X

मुजफ्फरनगर। साली से अवैध सम्बंधों को छुपाने के लिए जीजा द्वारा अपने दो दोस्तों के साथ उसका अपहरण करने के बाद सरधना के जंगल में ले जाकर गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर शव जलाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया। बुढ़ाना पुलिस से मुठभेड़ में गैंगरेप व हत्या के मामले में वांछित चल रहा आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक व अवैध असलाह बरामद किया गया है।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि देर रात कांधला विज्ञाना मार्ग पर बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम की एक शातिर से मुठभेड़ हो गई। शनिवार की रात्रि को थाना बुढ़ाना पुलिस कांधला-बुढ़ाना मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की गांव बवाना की प्रियंका की हत्या व दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे आरोपियों के क्षेत्र में आने की संभावना है। चैकिंग के दौरान कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रूकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस टीम को देखकर तेजी से भागने लगा।


पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवार का पीछा किया गया। आगे बाइक असंतुलित होकर गिर गयी। फायरिंग कर खेतो में भागने लगा। पुलिस टीम ने उसको घेरकर जवाबी फायरिंग की जिसमें शातिर बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान शुभम पुत्र पीतम सिंह निवासी ग्राम मडियाई उर्फ कमरूद्दीन नगर थाना सरधना, मेरठ के रूप में हुई। सीओ ने बताया कि बवाना निवासी )षिपाल ने बुढ़ाना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका दामाद आशीष उसकी पुत्री प्रियंका को अपने दो दोस्तों के साथ घर से ले गया था। इसके बाद आरोपी जीजा आशीष को पकड़कर पुलिस ने प्रियंका की हत्या का खुलासा कर दिया था। इसी में शुभम फरार चल रहा था। उसको गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सन्दीप कुमार, ललित कुमार और विकास चौधरी, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, नीरज त्यागी, सुनील कुमार, निर्वेश कुमार, मोहित कुमार और नकुल सांगवान शामिल रहे।

Next Story