undefined

वंदे भारत की चपेट में आने से सिग्नल हेल्पर की मौत

ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर के न्यू मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत था मृतक हेल्पर

वंदे भारत की चपेट में आने से सिग्नल हेल्पर की मौत
X

मुजफ्फरनगर। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर ;ई-डीएफसीसीद्ध के सिग्नल विभाग में तैनात संविदा हेल्पर की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हेल्पर किस कार्य से रेलवे ट्रैक पर आया था, इसकी जांच की जा रही है। हादसे के बाद रेलवे कर्मचारियों में अफरातफरी मची रही।

मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना कंकरखेड़ा की कालोनी शिव एनक्लेव पाबली खास निवासी 26 वर्षीय पीयूष कुमार पुत्र शिव कुमार ई-डीएफसीसी न्यू मंसूरपुर रेलवे स्टेशन पर टियागो कंपनी के अधीन सिग्नल विभाग में हेल्पर था। रेलवे लाइन के खंभा नंबर-106 भैंसी के जंगल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर खतौली पुलिस और डीएफसीसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम को देखा गया।

इंस्पेक्टर उमेश कुमार रोरिया ने बताया कि शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। उधर, ई-डीएफसीसी के न्यू मंसूरपुर स्टेशन के प्रभारी अमर यादव ने बताया कि हादसे की बाबत उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई है। रेलवे ट्रैक के निकट कार्य चल रहा है। पीयूष वहां गया था, लेकिन वह रेलवे ट्रैक पर किस कार्य के लिए गया था, इसकी जांच कराई जा रही है। पीयूष ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर सिग्नल विभाग में कार्य करता था। रेलवे के मुख्य ट्रैक पर जहां घटना घटित हुई है, उससे फ्रेंट कॉरिडोर काफी दूर है। पता लगाया जा रहा है कि पीयूष वहां किस प्रयोजन से गया था। इस सम्बंध में दूसरे कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

Next Story