undefined

छह माह की दुल्हन ने फांसी पर लटककर दे दी जान

जडौदा गांव में विवाहिता की आत्महत्या के बाद परिजनों ने किया हंगामा, ससुराल वालों ने लगाया हत्या का आरोप

छह माह की दुल्हन ने फांसी पर लटककर दे दी जान
X

मुजफ्फरनगर। छह माह की दुल्हन अपनी ससुराल में फांसी के फंदे में झूलती मिली तो सनसनी फैल गई। विवाहिता की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतका के परिजनों ने पहुंचकर हंगामा करते हुए ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।

प्राप्त समाचार के अनुसार मंसूरपुर थाना क्ष्ज्ञेत्र के जडौदा गांव में एक नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मंसूरपुर पुलिस और बाद में सीओ खतौली राम आशीष यादव भी मय फोर्स मौके पर पहुंचे। परिजनों के हंगामा के बीच ही पुलिस ने नवविवाहिता का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया था। सीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जडौदा गांव में एक नवविवाहिता ने अपनी ससुराल में ही आत्महत्या कर ली है। महिला की शादी छह माह पूर्व ही हुई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा मृतका के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु भिजवा दिया था। उन्होंने बताया कि तब तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी थी। तहरीर आने के बाद उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।

मंसूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर मृतक विवाहिता के पिता कमल पुत्र जबर सिंह निवासी खतौली ने बताया कि उसकी पुत्री तनु ने करीब 6 माह पूर्व अभिषेक पुत्र संजय कुमार निवासी जड़ौदा के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के दो माह बाद अभिषेक तनु के साथ मारपीट करने लगा और अपने घर से दहेज लाने का दबाव बनाने लगा। जब उसे इस बात का पता चला तो उसने दहेज का सामान अपनी पुत्री की ससुराल पहुंचा दिया। फिर कुछ समय बाद अभिषेक, उसके पिता संजय तथा माता विमलेश ने फिर से उसके साथ मारपीट कर 10 लाख रुपए तथा कार लाने का दबाव बनाया। जब मेरी पुत्री तनु रक्षाबंधन पर घर आई तो उसने मुझे इस बारे में बताया। गुरूवार की दोपहर को मुझे सूचना मिली कि तनु की मौत हो गई है। जैसे ही मैं उसके घर पहुंचा तो तनु बेड पर पड़ी हुई थी और छत के पंखे से साड़ी बांधी हुई थी। सभी परिजन मौके से फरार हो चुके थे।

इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती, प्यार के बाद तनु ने की थी कोर्ट मैरिज

पुलिस ने बताया कि अभिषेक तथा तनु की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। शुरू शुरू में कम बातें होती थी, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता गया दोनों में प्यार हो गया। इसी के चलते दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। पुलिस परिजनों की शिकायत की जांच करने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Next Story