undefined

MUZAFFARNAGAR-कहीं बत्ती गुल, कहीं टंकियों में गंदा पानी, पेयजल को तरसे शहरवासी

शहर के कई वार्डों में पेयजलापूर्ति को लेकर संकट, देर रात महमूदनगर में पालिका ने भेजा पानी का टैंकर

MUZAFFARNAGAR-कहीं बत्ती गुल, कहीं टंकियों में गंदा पानी, पेयजल को तरसे शहरवासी
X

मुजफ्फरनगर। शहरी क्षेत्र के कई वार्डों के अन्तर्गत आने वाले मौहल्लों के लोगों को पेयजल पाने के लिए संकट का सामना करना पड़ है। कहीं पर लंबे समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण पानी की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हो रही है तो कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां टंकियों में गंदा पानी आने के कारण लोगों को बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों की समस्या को देखते हुए देर रात पालिका के जलकल विभाग को शहर के एक वार्ड में पानी का टैंकर भिजवाना पड़ा। देर रात तक लोगों ने पीने का पानी इसी टैंकर से भरा और समस्या के समाधान की मांग की।

प्राप्त समाचार के अनुसार शहर पालिका के वार्ड संख्या 52 के अन्तर्गत महमूदनगर की कई गलियों में पानी की किल्लत बनी हुई है। यहां पर कई गलियों में चार पांच दिनों से टंकियों में गंदा पानी आने की समस्या बनी रहने के कारण लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। गली नम्बर नौ में तो कई घरों में टंकियों में नाले जैसा गंदा पानी निकलने के कारण लोग पीने के पानी को भी तरस गये हैं। वार्ड सभासद नवाब जहां के पति वाजिद अली ने लोगों की समस्या को देखते हुए पालिका के जलकल विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को भी अवगत कराया तो देर रात जलकल विभाग की ओर से महमूदनगर की गली नंबर 9 में नगर पालिका की ओर से शनिवार देर रात पानी का टैंकर भिजवाया गया। पानी का टैंकर आने पर रात्रि में ही पानी भरने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों का कहना है कि चार पांच दिनों से घर की जरूरत का पानी जुटाने के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। टंकियों में नाले का पानी आ रहा है। पाइपलाइन लीक होने के कारण ऐसा हो सकता है। दूषित पानी के कारण पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। वहीं शहर के मौहल्ला जनकपुरी और रामपुरी के साथ ही दूसरे कई इलाकों में भी पेयजलापूर्ति प्रभावित बनी हुई है। जनकपुरी में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं रहने के कारण पानी की आपूर्ति भी बाधित है। चार पांच दिनों से यह समस्या बनी हुई है।

Next Story