undefined

सोनू सूद करेंगे काशी के नाविक परिवारों की मदद

लॉकडाउन के समय से नाविक व उनके परिवार रोजी राटी के लिए परेशान हैं।

सोनू सूद करेंगे काशी के नाविक परिवारों की मदद
X

वाराणसी। लॉकडाउन के चलते अपने कायों से राॅबिन हुड बने सोनू सूद अब काशी के नाविक परिवारों की मदद करेंगे। मार्च में अचानक शुरू हुए लॉकडाउन के समय से नाविक व उनके परिवार रोजी राटी के लिए परेशान हैं। पर्यटकों के ना आने से उनकी कमाई ठप्प है। इससे नाविकों की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो गई। अब सोनू सूद ने इनकी मदद के लिए हाथ आगे बढाया है। उनका कहना है कि किसी भी नाविक को भूखा नहीं सोने दिया जाएगा।

Next Story