undefined

MUZAFFARNAGAR-जंगल में पेड़ से लटका मिला सोनू का शव, मचा हड़कम्प

पुलिस का दावा-युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

MUZAFFARNAGAR-जंगल में पेड़ से लटका मिला सोनू का शव, मचा हड़कम्प
X

मुजफ्फरनगर। जनपद के गांव ढिंढ़ावली में जंगल में रविवार को सुबह ग्रामीणों को खेतों पर काम करने के लिए जाते समय एक युवक का शव पेड़ से लटका दिखाई दिया तो हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस का दावा है कि युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि रविवार को थाना शाहपुर पुलिस को कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र शाहपुर के ग्राम ढिंढ़ावली के जंगल में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना व थाना शाहपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर शव को नीचे उतारा गया व घटना स्थल का निरिक्षण किया गया। जानकारी करने मृतक का नाम मोनू पुत्र राजपाल निवासी ग्राम ढिढ़ावली थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर,उम्र करीब 21 वर्ष पता चला। स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Next Story