undefined

MUZAFFARNAGAR--राजनारायण की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि

जिया एडवोकेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 14 साल की जेल जनता के हितों के लिए निरकुंश सरकार के विरोध में रहकर गुजारी।

MUZAFFARNAGAR--राजनारायण की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि
X

मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकबन्धु राजनारायण की 37 वी पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी द्वारा उनको नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी एडवोकेट ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देने तथा देश की आजादी के बाद सरकार की तानाशाही व जुल्म के खिलाफ समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता स्व. राजनारायण ने जंहा भी जुल्म देखा वंही आंदोलन छेड़कर सरकार की निरंकुशता को रोकने का काम किया। उन्होंने अपने जीवन मे 700 आंदोलन व 80 बार जेल जिसमे 3 साल की जेल आजादी की लड़ाई व 14 साल की जेल जनता के हितों के लिए निरकुंश सरकार के विरोध में रहकर गुजारी उनके द्वारा तत्कालीन प्रधानमंत्री को चुनाव हराना उनके अटूट जीवन संघर्ष को दर्शाने के लिए काफी है।आज भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर निरकुंश तानाशाही सरकारों के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है। समाजवादी पार्टी उनके जीवन संघर्ष व आंदोलन को हमेशा प्रेरणा मानकर उनको नमन करती है।

प्रदेश सचिव चैधरी इलम सिंह गुर्जर, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा, जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, सुरेश प्रजापति, जिला पंचायत सदस्य अमीर कासिम एडवोकेट, अमलेश शर्मा, रविन्द्र कुमार एडवोकेट, साजिद हसन, वीरेंद्र तेजियांन, अंकित शर्मा, पवन पाल, इकबाल कुरैशी, मुकेश वशिष्ठ, डा. हनीफ अंसारी एडवोकेट, नदीम राणा मुखिया, राशिद जैदी, दुर्गेश पाल, हुसैन राणा, नफीस इदरीसी, सईदुज्जमा, खालिद त्यागी सहित अनेक कार्यकर्ताआंे द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Next Story