कार्रवाई करा दीजिए एसपी साहब, वरना यहां भी हो जाएगा देवरिया जैसा कांड, भौचक्के रह गये एसपी
X
Kuldeep Singh2023-10-05 09:34:45.0
गोरखपुर। फरियादियों की बात सुनकर गोरखपुर एसपी हैरान रह और फरियादियों का मंह ताकते रह गये। मामला गुलरिहा के गोपालपुर के रामपुर का है। संगीता पासवान बुधवार को शिकायती पत्र लेकर एसपी के कार्यालय पहुंची थीं, जो मौजूदा पंचायत सदस्य है। एसपी से मिलने के के बाद उन्होंने कहा कि साहब मेरी भी सुनिए। पुराना विवाद चला आ रहा है। क्या चाहते हैं, देवरिया जैसा कांड यहां पर भी हो जाए। हम भी परेशान हैं, कार्रवाई करा दीजिए..। यह कहना था एसपी नार्थ मनोज अवस्थी के कार्यालय में आई एक महिला का, जिसकी बातें सुनकर एसपी के साथ ही वहां बैठे सभी भौचक रह गए। हालांकि, बाद में पता चला महिला का गांव में एक परिवार से विवाद है और दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर केस भी दर्ज कराया है। कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया।
Next Story