एसएसपी अभिषेक ने बच्चों और बुजुर्गों संग मनाई दिपावली
वृद्धाश्रम में जाकर अधिनस्थ अफसरों के साथ पुलिस कप्तान ने बांटी मिठाइयां और दिए उपहार
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह ने गुरूवार को दीपावली का पर्व बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच मनाया। वो इनके लिए उपहार और मिठाइयां लेकर इनके बीच पहुंचे और विभाग के अपने अधीनस्थ अफसरों के साथ इनकी दिवाली को भी खुशियों की सौगात से रोशन करने का काम किया। इस दौरान महिलाओं और बुजुर्गों ने एसएसपी को सफलता का आशीर्वाद प्रदान किया तो वहीं बच्चों के चेहरों की खुशियां भी देखते ही बनती थी।
दीपावली का दिन खुशियां बांटने का पर्व है। पूरे भारत में इस दिन का हर्षाेल्लास देखा जा रहा है, और पुलिस विभाग में भी यह त्योहार प्रेम और सद्भावना के माहौल में मनाया गया। जिले में दीपावली का पर्व पुलिस परिवार के बीच भी उत्साहपूर्वक मनाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने शहर के एक वृद्धाश्रम में पहुंचकर वहां पर अपना जीवन यापन कर रहे बुजुर्गों के साथ दीपावली की खुशियां को बांटने का काम किया।
यहां पर एसएसपी ने बुजुर्ग महिलाओं को उपहार दिए, मिठाइयां वितरित की और उनका सुख दुख भी जानने का प्रयास किया। इसके साथ ही एसएसपी के साथ यहां आये अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी इन बुजुर्गों को उपहार भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा। इसके साथ ही एसएसपी गुरूवार को पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शामिल रहे। यहां पर एसएसपी अभिषेक ने पुलिस परिवार के बच्चों और परिजनों को उपहार और मिठाइयां भेंट कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक उदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।