undefined

प्रधान के घर जल रही थी चोरी की बिजली, तहसील से रिकवरी लेकर पहुंची टीम को कर दिया ऐसा कांड

गांव बसीकलां में तहसील की टीम पर प्रधानपति ने किया हमला, घर पर पकड़ी बिजली चोरी, एसबीआई का 36 लाख का लोन न चुकाने पर रिकवरी को गई टीम को बंधक बनाकर पीटने का आरोप, प्रधानपति और भाइयों पर मुकदमा दर्ज

प्रधान के घर जल रही थी चोरी की बिजली, तहसील से रिकवरी लेकर पहुंची टीम को कर दिया ऐसा कांड
X

मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव बसीकलां में बैंक का लोन नहीं चुकाने के कारण आई रिकवरी की तामील कराने के लिए प्रधानपति के घर पहुंची तहसील कर्मियों की टीम को बंधक बनाकर पिटाई कर दी गई। इस दौरान प्रधानपति के घर पर बिजली चोरी भी पकड़ी गई, तो हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने पर तहसीलदार और पुलिस फोर्स गांव में पहुंचा, जहां मामले को लेकर तनाव व्याप्त नजर आया। बाद में तहसील कर्मियों की शिकायत पर प्रधानपति और उसके भाइयों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं बिजली चोरी के मामले में भी कार्यवाही की जा रही है।

शाहपुर क्षेत्र के गांव बसीकलां की प्रधान नाजिया परवीन के प्रति सहाबु प्रधान के द्वारा बैंक से लिया गया लोन नहीं चुकाने पर बैंक द्वारा वसूली के लिए रिकवरी जारी कर दी। इस रिकवरी की तामील कराने के लिए शुक्रवार की सुबह तहसील कर्मियों की टीम बसीकलां स्थित ग्राम प्रधान के घर जा पहुंची और रिकवरी नोटिस चस्पा करने लगी। इसी को लेकर तहसील कर्मियों और ग्राम प्रधान पति के बीच कहासुनी हुई तो प्रधान पति के भाई और अन्य रिश्तेदार भी आ गये। आरोप है कि तहसील कर्मियों को घर में ही बंधक बनाकर सभी ने मिलकर हमला कर दिया और कर्मचारी घायल हो गये। ग्रामीणों ने उनको छुड़ाया। इस गंभीर घटना की जानकारी कर्मचारियों ने तहसीलदार और एसडीएम को दी तो हलचल मच गई।

तहसील कर्मियों की टीम को बंधक बनाकर पीटने की सूचना पर तहसीलदार बुढ़ाना और पुलिस अफसर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान बसीकलां नाजिया परवनी के पति सहाबु पर केनरा बैंक और एसबीआई का 36 लाख 40 हजार 363 रुपये का लोन बकाया है। बैंक से जारी रिकवरी नोटिस की तामील कराने के लिए तहसील से सात-आठ कर्मचारियों की टीम बसीकलां प्रधान पति के घर पहुंची थी। आरोप है कि वहां पूरी टीम को बंधक बना लिया गया और पिटाई की गई। इसके साथ ही ग्राम प्रधान पति के घर चोरी से बिजली चलाने के आरोप भी कर्मचारियों ने लगाये। इसके बाद बिजली घर से जेई भी टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की। एसडीएम ने बताया कि मामले में तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी गयी है। वहीं शाहपुर थाना प्रभारी सुनील कसाना ने बताया कि बसीकलां के ग्राम प्रधान पति सहाबु और उसके भाइयों के खिलाफ तहसील कर्मियों ने बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप है। मामले में आई तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Next Story