undefined

सुरा के शौकीनों को खौफ, घट गई बिक्री

सुरा के शौकीनों को खौफ, घट गई बिक्री
X

लखनऊ । कोरोना काल में प्रदेश में शराब और बीयर की बिक्री प्रभावित हुई है। आबकारी विभाग के अनुसार अप्रैल से अगस्त के दरम्यान प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले बीयर की खपत आधी रह गई है।

विभाग के अफसर और फुटकर विक्रेताओं के प्रतिनिधियों का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक, आईस्क्रीम आदि अन्य ठंडी चीजों ही तरह ठण्डी बीयर से भी शौकीनों ने कोरोना संक्रमण के डर के चलते तौबा कर रखी है। हालांकि कोरोना संकट से उपजी आर्थिक दुश्वारियों ने देसी और अंग्रेजी शराब की खपत का ग्राफ भी गिराया है, मगर तुलनात्मक तौर पर बीयर की खपत में सबसे ज्यादा गिरावट आई है।
अप्रैल से अगस्त के बीच कितनी बिकी देसी शराब
इस साल देसी शराब- 17 करोड़, 43 लाख लीटर
पिछले साल देसी शराब- 20 करोड़, 42 लाख लीटर
अग्रेजी शराब का हाल
इस साल अंग्रेजी शराब- 7 करोड़, 08 लाख बोतल
पिछले साल अंग्रेजी शराब- 9 करोड़, 63 लाख बोतल
बीयर का लेखा जोखा
इस साल बीयर- 13 करोड, 18 लाख केन
पिछले साल बीयर- 24 करोड़, 25 लाख केन

Next Story