undefined

पुरबालियान जाकर राज मिस्त्री के परिवार से मिले स्वामी यशवीर

मजदूरी के रुपये मांगने पर प्रधानपति ने अपने पक्ष के लोगों को बुलवाकर उसकी पिटाई करवाई

पुरबालियान जाकर राज मिस्त्री के परिवार से मिले स्वामी यशवीर
X

मुजफ्फरनगर। चिनाई का कार्य कराये जाने के बकाया रुपये मांगने को लेकर प्रधान पति और राज मिस्त्री में हुए विवाद के बाद यह मामला साम्प्रदायिक रूप लेने लगा है। प्रधानपति पर मुकदमा दर्ज होने के बाद रविवार को स्वामी यशवीर महाराज गांव पुरबालियान पहुंचे और राज मिस्त्री के परिवार से मिले तथा आरोपी प्रधान पति के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दें कि मन्सूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पुरबालियान निवासी नरेश पुत्र रामकुमार राजमिस्त्री का काम करता है। उसने ग्राम के प्रधानपति शौकत अली के यहां मकान में चिनाई का कार्य किया था, जिसकी मजदूरी मांगने के लिए वह प्रधान के घर गया था। आरोप है कि मजदूरी के रुपये मांगने पर प्रधानपति ने अपने पक्ष के लोगों को बुलवाकर उसकी पिटाई करवाई और उसे अपने घर में बंद कर हिंदू विरोधी नारे लगवाए, इसके अलावा हिंदूओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की। प्रधानपति के लोगों ने उसके परिवार की औरतों के साथ भी बदतमीजी की। कहा गया कि प्रधान पति शौकत मुजफ्फरनगर के 2013 के दंगे का नामजद आरोपी भी रह चुका है। इसकी वीडियो भी वायरल हुई।

उधर प्रधानपति शौकत अली का कहना है कि राजमिस्त्री के 30 हजार रुपये बाकी थे, जिसे मांगने वह उनके घर आया था। मिस्त्री नरेश ने उनके साथ बदतमीजी की थी, जिसके बाद मामला बढ़ गया। वीडिया वायरल होने के बाद प्रधानपति पर कार्रवाई को लेकर कुछ ग्रामीण व भाकियू कार्यकर्ता देर रात थाने में धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद प्रधान पति के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को स्वामी यशवीर महाराज ने गांव पुरबालियान पहुंचकर राज मिस्त्री नरेश और उसके परिजनों से मुलाकात की तथा पुलिस प्रशासन से प्रधान पति और अन्य आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। कार्यवाही नहीं होने पर गांव में ही बड़ी हिंदू पंचायत करने की चेतावनी भी उन्होंने दी है।

Next Story