खतौली में पकड़ी टैक्स चोरी, जीएसटी विभाग ने वसूला 30 लाख का जुर्माना
जीएसटी एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला ने बताया कि खतौली में इन्दरसैन एण्ड संस वुड एण्ड टिम्बर प्रतिष्ठान पर डिप्टी कमिश्नगर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए कर चोरी पकड़ी है।
मुजफ्फरनगर। खतौली में लकड़ी व्यापारी के प्रतिष्ठान पर जीएसटी चोरी पकड़ी गयी है। जीएसटी एसआईबी की टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के दौरान लकड़ी व्यापारी के स्टाक में गड़बड़ी पाये जाने पर कर चोरी का मामला भी सामने आया है। टीम के अफसरों ने मौके पर ही मिली कर चोरी के मामले में लकड़ी व्यापारी से 30.40 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। इसके साथ ही कई दस्तावेज जांच के लिए जब्त किये गये तो कुछ वाहन भी सीज किये गये हैं।
जीएसटी एसआईबी के ज्वाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला ने बताया कि खतौली में इन्दरसैन एण्ड संस वुड एण्ड टिम्बर प्रतिष्ठान पर डिप्टी कमिश्नगर विवेक मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए कर चोरी पकड़ी है। उन्होंने बताया कि लंबी जांच के दौरान यहां पर स्टाक में गड़बड़ी मिली है। इसके साथ ही यहां पर कुछ वाहनों को सीज किया गया है। वहीं स्टाक रजिस्टर, बिल बुक और अन्य दस्तावेज भी जांच के लिए कब्जे में लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मौके पर मिली गड़बड़ी के आधार पर त्वरित जुर्माने के रूप में फर्म से 30.40 लाख रुपये जमा कराये गये हैं। आगामी जांच में जो कुछ भी सामने आयेगा, उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी।