MUZAFFARNAGAR-ई रिक्शा फैक्ट्री में पकड़ी करोड़ों की टैक्स चोरी
जीएसटी एसआईबी की टीम ने मारा छापा, 20 घंटे तक चली कार्यवाही में पकड़ा मामला, 21 लाख रुपये बतौर जुर्माना जमा कराये
मुजफ्फरनगर। जनपद में लगातार कार्यवाही के बाद भी टैक्स चोरी का मामला बंद नहीं हो रहा है। जीएसटी एसआईबी की टीम ने एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी है। जीएसटी विभाग की टीम ने ई-रिक्शा निर्माता कंपनी पर छापेमारी करने के बाद करीब 20 घंटे की कार्यवाही में यह टैक्स चोरी पकड़ी है। इसके बाद कंपनी पर फौरी तौर पर 21 लाख रुपये का जुर्माना करते हुए रकम को मौके पर ही जमा कराया गया और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर टीम लौट आई।
जीएसटी एसआईबी के जाइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में टैक्स चोरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है, जिससे उद्योगपतियों और व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी कड़ी में जीएसटी एसआईबी की टीम ने शामली रोड स्थित ई रिक्शा निर्माता कंपनीकी फैक्ट्री पर गुरूवार की दोपहर बाद छापा मारकर जाँच शुरू कर दी थी, जो शुक्रवार की सुबह तक चलती रही। यह कार्यवाही डिप्टी कमिश्नर जीएसटी एसआईबी विवेक मिश्रा के नेतृत्व में की गई। इस कार्यवही के दौरान ई-रिक्शा कंपनी के आफिस में जीएसटी की एसआईबी टीम को स्टॉक में भारी गड़बड़ी मिली है। जांच में लगभग एक करोड़ मूल्य का स्टॉक कम मिला है, जिस पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने 21 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए यह रकम मौके पर ही जमा करा ली। विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच पड़ताल को जारी रखने के लिए कंपनी के कुछ दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है। टीम उनको लेकर अपनी जांच में जुटी है।