undefined

MUZAFFARNAGAR-टेलर ने छपवा लिया महिला सभासद का फर्जी लैटर पेड

दूसरे वार्ड के निवासी को सभासद बनकर कर दिया जारी, जांच में हुआ खुलासा तो पकड़ा गया फर्जीवाड़ा, महिला सभासद ने की चेयरपर्सन से शिकायत, कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग

MUZAFFARNAGAR-टेलर ने छपवा लिया महिला सभासद का फर्जी लैटर पेड
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में तो कई फर्जीवाड़े सामने आते रहते हैं, लेकिन नगरपालिका की एक महिला सभासद का ही फर्जी लैटर पेड छपवाकर सभासद के हस्ताक्षर से जारी करने का मामला सामने आया है। महिला सभासद के एक टेलर पर आरोप है कि उसने सभासद का फर्जी लैटर पेड छपवाकर लोगों को उनके फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से जारी करना शुरू कर दिया। एक मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन पर जांच हुई तो यह फर्जीवाड़ा पकड़ में आया। महिला सभासद ने इस प्रकरण में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और पालिका ईओ को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

नगरपालिका परिषद् के वार्ड 46 सूजडू से शबनूर पत्नी मौहम्मद सलीम निवासी खालसा पट्टी सूजडू सभासद हैं। उन्होंने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से उनके लेटर पेड प्रयोग करते हुए पालिका भेजे जा रहे हैं। सभासद शबनूर की ओर से की गई शिकायत में कहा गया है कि पिछले दिनों उनके वार्ड के सुपरवाईजर दीपक कुमार सफाई नायक द्वारा एक जांच के बा द उनको बताया गया कि आशु पुत्र स्व. अली हसन निवासी खालापार, करीमनगर थाना खालापार द्वारा अपनी माता मीना पत्नी अली हंसन के मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पालिका में आवेदन किया गया था, जिसमंे उसके द्वारा शपथपत्र व अन्य कागजात के साथ सभासद शबनूर का एक फर्जी लेटर पैड बनवाकर उस पर तहरीर लिखकर फर्जी मुहर व हस्ताक्षर के साथ लगाया गया है। इसके बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि आशु ने सूजडू के रहने वाले एक व्यक्ति से यह लेटर पैड तैयार कराया है तथा उस पर फर्जी मुहर और हस्ताक्षर किए या करवाए गए हैं तथा फर्जीवाडा व धोखाधडी कर गलत तरीके से अपनी माता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने का प्रयास किया गया है। सभासद शबनूर ने आरोप लगया कि उनको डर है कि कही इसी तरह कोई अन्य भी फर्जीवाडा न कर ले, इस सम्बंध में अपनी आख्या सुपरवाईजर द्वारा नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में दाखिल की गयी है।

सभासद पति मौहम्मद सलीम ने बताया कि हमने जांच की तो पता चला कि जिस आशु को मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए सभासद शबनूर के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर से लेटर पैड जारी किया गया है, वो उनके वार्ड का निवासी भी नहीं है। आशु से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि सूजडू के रहने वाले कफील अंसारी टेलर ने उसको यह लेटर पैड उपलब्ध कराया। आरोप है कि कफील ने ही फर्जी लेटर पैड और मुहर बनवा रखी है। उसने पूछताछ में यह कबूल किया है कि वो इसी प्रकार के कई फर्जी लेटर पैड लोगों को दे चुका है। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में अभी पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Next Story