undefined

MUZAFFARNAGAR-दस निकायों को मिले 15.40 करोड़

शासन ने राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत जारी की धनराशि, दो पालिकाओं को 12.11 करोड़ रुपये हुए अवमुक्त

MUZAFFARNAGAR-दस निकायों को मिले 15.40 करोड़
X

मुजफ्फरनगर। जिले की दस नगरीय निकायों को उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत धनराशि जारी कर दी गयी है। जिले में दस निकायों को 15.40 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि मिली है। इनमें दो पालिकाओं के हिस्से में 12.11 करोड़ रुपये आये हैं। जबकि जिले की आठ नगर पंचायतों को 03.28 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जारी की गई है। यह धनराशि निकायों में वेतन एवं अन्य अधिष्ठान व्यय के साथ ही विकास कार्यों पर भी खर्च की जायेगी।

स्थानीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश के निदेशक के द्वारा निकायों को पंचम राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत बजट की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय व्ययक में व्यवस्थित सामान्य समनुदेशन से मई माह के भुगतान की स्वीकृति मिलने के उपरांत राशि निकायों को जारी कर दी गई। इसमें जिले की दस निकायों को 15 करोड़ 40 लाख 03 हजार 506 रुपये अवमुक्त किये गये हैं। इनमें से दो पालिकाओं मुजफ्फरनगर और खतौली को 12 करोड़ 11 लाख 28 हजार 994 रुपये मिले हैं। नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर को राज्य वित्त के अन्तर्गत 10 करोड़ 63 लाख 33 हजार 950 रुपये और खतौली पालिका को 01 करो़ 47 लाख 95 हजार 44 रुपये मिले हैं।

आठ नगर पंचायतों को शासन से राज्य वित्त के अन्तर्गत 03 करोड़ 28 लाख 74 हजार 512 रुपये जारी किये गये हैं, इनमें बुढ़ाना टाउन एरिया के लिए 6921529, नगर पंचायत मीरापुर को 5163745, पुरकाजी को 4606819, चरथावल नगर पंचायत को 3734946, शाहपुर नगर पंचायत को 3422979, नगर पंचायत जानसठ को 3368159, नगर पंचायत भोकरहेडी को 2655341 रुपये अवमुक्त किये गये हैं।

Next Story