undefined

कम्पनी गार्डन से टाउनहाल तक टैण्डर, टैण्डर का मचता रहा शोर

चेयरपर्सन के आदेश पर डीएस की पेन ड्राइव लिए कार्यालय में बैठी रही ईओ, टैण्डर पत्रावली लेकर नहीं पहुंचे अधिकारी

कम्पनी गार्डन से टाउनहाल तक टैण्डर, टैण्डर का मचता रहा शोर
X

मुजफ्फरनगर। अपनी बच्ची की अचानक बिगड़ी तबियत के कारण अवकाश को बढ़वाने के कारण ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को निशाने पर रखा जा रहा है। अवकाश से रविवार को वो देर रात मुख्यालय लौटी और सवेरे ही कम्पनी बाक का निरीक्षण हो जाने के दौरान सभासदों ने चेयरपर्सन से विकास कार्यों के लम्बित रहने और टैण्डर नहीं खुलने की शिकायत की। जलकल, स्वास्थ्य, पथ प्रकाश और निर्माण विभाग के कार्यों के टैण्डर होने को लेकर जब कम्पनी बाग से ही कुछ सभासदों ने अधिकारियों को फोन कर टैण्डर नहीं खुलने की शिकायत चेयरपर्सन के समक्ष की तो अधिकारियों ने भी सारा ठींकरा ईओ के अवकाश पर रहने की शिकायत करते हुए फोड़ा।

चेयरपर्सन ने ईओ को मौके पर निर्देश दिये कि वो तत्काल ही पालिका पहुंचकर टैण्डर खुलवाये। ऐसे में चेयरपर्सन का आदेश पाकर ईओ अपने डीएस की पेन ड्राइव लेकर पालिका कार्यालय पहुंची और टैण्डर खुलवाने के लिए सभी विभागों के अध्यक्षों को पत्रावली के साथ उपस्थित होने के लिए कहा, लेकिन उस समय वो अचम्भित हो गई, जबकि पता चला कि एई निर्माण अखंड प्रताप तो अवकाश पर हैं और जलकल के एई व जेई भी कार्यालय से नदारद हैं। साथ ही जिन कार्यों के टैण्डर खुलने हैं, उनकी पत्रावली भी तैयार नहीं है। इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सारे मामले की जानकारी चेयरपर्सन को भी दी। इसके साथ ही सभी टैण्डर पत्रावलियों का अवलोकन करने के उपरांत ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने उनको ओपन करने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। वहीं उनके द्वारा पूरे दिन कार्यालय में उपस्थित रहते हुए समस्त विभागों की पत्रावलियों का निस्तारण कराया जाता रहा।

Next Story