गोरखनाथ मंदिर में आतंकी घुसने की सूचना से हड़कंप
Shivam Jain5 Sept 2020 5:43 PM IST
गोरखपुर । गुरुवार रात अज्ञात फोन पर गोरखनाथ मंदिर में आतंकवादी घुसने की सूचना पर हड़कंप मच गया ।पूरे परिसर की ली गयी तलाशी पुलिस ने डॉग व बम स्क्वाड को लेकर पूरे मंदिर परिसर की सघन तलाशी और तमाम लोगों पूछताछ और मंदिर परिसर के सीसी कैमरे की फुटेज चेक की। कोई संदिग्ध ना मिलने पर अधिकारियों ने राहत महसूस की।उसके बाद सर्विलांस की मदद से जांच में पता चला कि बांसगांव के बेदौली बाबू गांव निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कंट्रोल रूम में फोन कर गोरखनाथ मंदिर में आतंकवादी होने की सूचना दी थी। पुलिस घर पहुंची तो पिता सुनील सिंह ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रोगी है और लखनऊ में उसका इलाज चल रहा है। सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह ने बताया कि घरवालों के दावे की जांच की जा रही है।
Next Story