प्रशासन ने प्रत्याशियों को बताया, बदल गई मतदान की तिथि
एडीएम प्रशासन ने एनआईसी में ली प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों की बैठक, कहा-20 नवम्बर को होगी वोटिंग
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बुधवार को जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उनको बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मीरापुर में निर्धारित मतदान दिवस की तिथि को बदल दिया गया है। अब वोटिंग 13 नवम्बर को नहीं, बल्कि 20 नवम्बर को होगी। इसके साथ ही उनको आदर्श आचार संहिता का पालन करने और मतदान के अलावा अन्य सभी कार्य यथावत रहने की जानकारी भी प्रदान की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा समस्त राजनैतिक दलों एवं निर्दल प्रत्याशियों तथा उनके प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कार्यालय में मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल शांतिपूर्ण सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु बैठक आयोजित की गई। इसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा सभी राजनैतिक दलों के उपस्थित प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीरापुर के उपचुनाव के लिए संशोधित की गई मतदान दिनांक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में निर्वाचन की तिथि 13 नवम्बर निर्धारित की गईं थी, जिसको भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित करते हुए अब 20 नवम्बर को मतदान का दिनांक निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना सहित बाकी निर्वाचन के कार्य यथावत रहेंगे, उनमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के जिन मतदाताओं को 13 नवम्बर की मतदान तिथि वाली पर्चियां बट चुकी हैं, वह 20 नवंबर को होने वाले मतदान में मान्य होंगी, जो पर्चियां वितरण में अवशेष रह गई है, उनमें दिनांक 20 नवंबर की मोहर लगा कर ही बीएलओ द्वारा बाटी जाएंगी, ऐसे आदेश उनको जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करें। वहीं बैठक के दौरान प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों ने चुनाव प्रचार के दौरान हो रही परेशानी व अन्य समस्याओं को भी उठाया और अनुमति के लिए सुलभ व्यवस्था की मांग की। बता दें कि मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर गंगा स्नान पर्व होने के कारण मतदान की तिथि 13 नवम्बर को स्थगित करते हुए आगे बढ़ाने का आग्रह किया था। इस पर आयोग ने उपचुनाव की मतदान तिथि को 13 से 20 नवम्बर कर दिया है।
13 और 18 नवम्बर को प्रत्याशी प्रस्तुत करेंगे चुनाव खर्च का ब्यौरा
मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम उमेश मिश्रा ने मीरापुर उप चुनाव लड़ रहे समस्त प्रत्याशी और उनके निर्वाचन एजेन्ट को आदेश जारी किया गया है कि वो अपना चुनाव खर्च का ब्यौरा निर्धारित प्रारूप पर निर्धारित समय पर प्रस्तुत करने का काम करेंगे। चुनाव से पहले चार नवम्बर के साथ ही 13 और 18 नवम्बर को प्रत्याशियों को अपना व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। डीएम ने बताया कि चुनाव के निर्देश के क्रम में व्यय प्रेक्षक की सहमति से मीरापुर विधानसभा उपनिर्वाचन के सभी प्रत्याशीयों के व्यय रजिस्टर मिलान के लिए तीन तारीखे नियत की गई हैं, जिनमें से एक तिथि 4 नवम्बर बीत चुकी है। व्यय रजिस्टर का द्वितीय निरीक्षण दिनांक-13.11.2024, तृतीय निरीक्षण दिनांक-18.11.2024 को कोषागार में सुबह 10ः00 बजे से 5ः00 बजे तक किया जायेगा। ऐसे में प्रत्येक मिलान के समय आरओ द्वारा नाम निर्देशन के समय प्रदत्त व्यय रजिस्टर, बैंक पासबुक का स्टेटमें तथा व्यय से सम्बंधित बिल वाउचर अनिवार्य रूप से साथ लाने के लिए कहा गया है।