undefined

MUZAFFARNAGAR-तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद

कस्बा चरथावल के मदनी स्कूल के पास तालाब में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया।

MUZAFFARNAGAR-तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद
X

मुजफ्फरनगर। तीन दिन से लापता चल रहे एक युवक का शव लावारिस अवस्था में तालाब से बरामद किया गया। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

चरथावल थाना क्षेत्र में कस्बा चरथावल के मदनी स्कूल के पास तालाब में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके पर जाकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी चरथावल इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने बताया कि कस्बा चरथावल के मौहल्ला तीरगरान से 25 वर्षीय सुजीत पुत्र ज्ञान सिंह पिछले तीन दिनों से लापता चल रहा था। आज सवेरे उसका शव मदनी स्कूल के निकट तालाब में तैरता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। परिजनों ने मौके पर शव की पहचान की। मृतक शराब पीने का आदी था। संभवतः नशे की हालत में तालाब में गिरने से उसकी मौत हुई। परिजनों ने किसी भी दुश्मनी से इंकार किया है। कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

नशे के तीन शातिर सौदागरों पर लगा गैंगस्टर

मुजफ्फरनगर जनपद में नशीले पदार्थ गांजा के साथ पकड़े गये तीन शातिर नशे के सौदागारों पर शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली नगर के थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने दर्ज कराये गये गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में बताया गया है कि सचिन उर्फ बिट्टू पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्रीन एनक्लेव चिपियाना बुजुर्ग थाना बिसरख गौतमबु(नगर और उसके गिरोह के साथी सदस्यों राहुल पुत्र योगेन्द्र निवासी लच्छेडा थाना मन्सूरपुर एवं गजेन्द्र पुत्र हरपाल निवासी लच्छेडा मन्सूरपुर द्वारा गिरोह बनाकर गांजा जैसे अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री करते हुए आर्थिक और भौतिक लाभ हासिल किया जा रहा है। थानाध्यक्ष के अनुसार इन शातिर अपराधियों का समाज में भय व्याप्त है। इसलिए इनके खिलाफ कोई भी शिकायत करने का साहस नहीं जुटा पाता है। इनका आपराािधक इतिहास भी रहा है। एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत इन तीनों के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर में विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं। तीनों अपराधियों के खिलाफ समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Next Story