undefined

शहर का सौभाग्य जो स्वरूप परिवार की मीनाक्षी जैसी चेयरमैन मिलीः हरेन्द्र मलिक

पालिका की बोर्ड मीटिंग में पहुंचे सांसद हरेन्द्र मलिक ने सभासदों-अफसरों का पढ़ाया सम्मान का पाठ, राजनीति अधिकारियों के खिलाफ नहीं, विकास की होनी चाहिए

शहर का सौभाग्य जो स्वरूप परिवार की मीनाक्षी जैसी चेयरमैन मिलीः हरेन्द्र मलिक
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सोमवार को हुई बोर्ड मीटिंग का माहौल पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। इसमें पहली बार सपा सांसद हरेन्द्र मलिक पदेन सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए पहुंचे। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

सांसद हरेन्द्र मलिक ने सदन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभासद जनप्रतिनिधि के रूप में सांसद से भी महत्वपूर्ण कड़ी होता है, क्योंकि उसका जुड़ाव लगातार जनता से है। ऐसे में पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को चाहिए कि वो सभासद को पूरा सम्मान दें, विकास की कार्ययोजना बनाने से पहले सभासदों से भी विचार विमर्श करते हुए उनके क्षेत्रों के कार्यों को प्राथमिकता पर सम्मिलित किया जाये। जो सड़कें बनवाई जा रहे हैं, यदि वो पांच साल से पहले टूट रही हैं तो ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। उन्होंने सभासदों को भी नसीहत देते हुए कहा कि वो भी अधिकारियों को हटाने और दबाने के प्रयासों को छोड़कर केवल शहरी विकास के लिए राजनीति करने का काम करें। आज बात होती है कि कमिशन खाया जा रहा है, लेकिन मैं यह बात गारंटी से कहता हूं कि इस बोर्ड में जनता ने जिस चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप को चुना है वो ऐसे प्रतिष्ठित परिवार से है, जो ऐसा कार्य नहीं कर सकता है।


इस परिवार के पास धन की कमी नहीं है। यह परिवार शहर का विकास करना चाहता है, सौभाग्य है इस बोर्ड का कि मीनाक्षी जैसी चेयरपर्सन मिली है। सभासदों को कहा कि अधिकारियों का सम्मान करें, अधिकारी शासन का प्रतिनिधि होता है, वो अपना घर छोड़कर यहां आकर कार्य करते हैं, शहर के विकास की कार्ययोजना बनाकर शासन से पैसा लाते हैं। ऐसे में सभी का यह सामूहिक रूप से दायित्व बनता है कि ऐसे विवाद या काम न किये जाये जिससे एक दूसरे की बदनामी हो। आज सफाई के लिए सुबह गाना गंूजता है, अच्छा लगता है, लेकिन कंपनी को टाइट करने की आवश्यकता है। काम सही नहीं हो पा रही है। उन्होंने चेयरपर्सन के समक्ष बात रखते हुए कहा कि गंभीर परिस्थितियों को छोड़कर ऑफ लाइन टैण्डर से बचा जाये। आईजीएल के गडढे, पथ प्रकाश, शिकमी किरायेदारी के मामले ऐसे हैं, जिनमें पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाये। सभासदों और अधिकारियों का यह दायित्व है कि इस बोर्ड में कोई भी वित्तीय अनियमिता न हो, क्योंकि इस परिवार की प्रतिष्ठा को लेकर भी आपकी जिम्मेदारी है। सपा सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि सभासदों के द्वारा ईओ की गाड़ी का मुद्दा उठाना गलत और अनावश्यक है। चेयरपर्सन को अपना मुखिया मानकर चलो तो सभी कुछ अच्छा रहेगा।

महिला सभासदों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को दी जन्म दिवस की शुभकामनाएं


मुजफ्फरनगर। बोर्ड मीटिंग के बाद पालिका की महिला सभासदों कुसुमलता पाल, सीमा जैन, राखी पंवार, पारूल मित्तल आदि ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को सदन में ही बुके भेंट कर उनको जन्म दिवस की बधाई दी और शहरी विकास के लिए महिला सभासदों की शिकायतों और प्रस्तावों को भी प्राथमिकता देने पर उनका आभार जताया गया।

Next Story