undefined

वार्ड 45 में सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को मिली खामियां

नाली का निर्माण कई स्थान से तुड़वाकर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा। इसमें लोहे का सरिया काफी दूरी पर नजर आया।

वार्ड 45 में सड़क निर्माण की जांच करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को मिली खामियां
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के वार्ड संख्या 45 में सड़क और नाली निर्माण कार्य को लेकर घटिया निर्माण सामग्री लगाने और नियमों की अनदेखी करने के आरोप में की गई शिकायत के बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर गठित समिति के द्वारा मौके पर पहुंचकर भौतिक सत्यापन किया गया।

शहर के वार्ड 45 में नाली और सड़क निर्माण की शिकायत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से की गई थी। इसके साथ ही डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व एमडीए के अवर अभियंता तोमर की टीम गठित कर जांच के आदेश दिये थे। शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट अवर अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे और ठेकेदार द्वारा कराये गये निर्माण कार्य की जांच करते हुए भौतिक सत्यापन किया गया। उन्होंने मौके पर तैयार की गई आरसीसी नाली का निर्माण कई स्थान से तुड़वाकर निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को परखा। इसमें लोहे का सरिया काफी दूरी पर नजर आया। मिट्टी भी मिली। जांच के दौरान ही नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने मीडिया कर्मियों को बताया कि नाली और सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कर ली गई है, इसके लिए वीडियोग्राफी भी कराई गई है। निर्माण सामग्री को लेकर कुछ खामी सामने आई है। इस सम्बंध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी जायेगी।

Next Story