MUZAFFARNAGAR-बोल बम के जयघोष से गूंजा शहर, डाक कांवड़ बनी कौतूहल
शिव चौक की परिक्रमा करने को शिव भक्त कांवड़ियों में नजर आई भागमभाग, कांवड़ पर सतर्क दिखा पुलिस और प्रशासन
मुजफ्फरनगर। मंगलवार को फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा अपने सोपान की ओर बढ़ती नजर आई। आज जहां पैदल कांवड़िया बोल बम का जयघोष करते हुए शहर से गुजरे तो वहीं शहर में हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने अराध्य का अभिषेक करने के लिए आई डाक कांवड़ों के शोर ने भक्तिमय वातावरण के बीच कौतूहल पैदा किया। सड़क पर भागत डाक कांवड़ियों को रास्ता देने के लिए पुलिस प्रशासन कांवड़ मार्ग पर पूरी सतर्कता के साथ मुस्तैद नजर आया, अफसरों ने सुबह से दोपहर तक लगातार भ्रमण किया तो यातायात पर पाबंदी के कारण शहर में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। वहीं शिव चौक पर पाबंदी के बावजूद भी पहुंची ई रिक्शाओं का चालान काटने में यातायात पुलिस कर्मी पूरी तरह से व्यस्त नजर आये।
फाल्गुन मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक करने की तैयारियां अब अंतिम रूप ले रही हैं। हरिद्वार के साथ ही उत्तराखंड के दूसरे हिस्सों से गंगाजल उठाकर लाखों शिवभक्त इस यात्रा पर निकलते हैं। कई दिनों से पुलिस और प्रशासन कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में जुटा हुआ है। ऐसे में शिव भक्तों की भीड़ भी लगातार बढ़ती नजर आ रही है। मंगलवार को शहर में डाक कांवड़ों की आमद हुई तो भक्ति के इस मेले में बोल बम के जयघोष ने एक अजीत कौतूहल पैदा करने का काम किया। डाक कांवड़ियों की भागमभाग के बीच व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस कर्मी मुस्तैद नजर आये। शिव चौक पर डाक कांवड़ियों में भगवान शिव की परिक्रमा करने के लिए एक होड नजर आई। यहां पर यातायात के बीच ही इन शिवभक्तों के रैले को संभालने के लिए पुलिस कर्मियों को सर्दी में भी पसीना पसीना होना पड़ा। यहां से पुरा महादेव जाने वाले शिव भक्तों का रैला भगत सिंह रोड से शामली रोड की ओर निकलता दिखाई दिया। इसके साथ ही शिव मूर्ति और जनपद के दूसरे शिवालयों तथा शिव मंदिरों में जलाभिषक की तैयारियों को भी अंतिम रूप प्रदान किया गया। शिव चौक पर भजन संध्या की व्यवस्था भी की जा रही है, जिसमें हजारों की संख्या में भक्त उमड़ते हैं।