undefined

मुठभेड में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महज 18 घंटे में घटना खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया है।

मुठभेड में चोरी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
X

ग्रेटर नोएडा । इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने कुलेसरा स्थित ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डडुआ खुर्द गांव थाना रूधोली बस्ती के शिवा उर्फ पवन के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में डेरिन गांव में किराये के मकान में रह रहा था। कब्जे से दुकान से सोने, चांदी ज्वेलरी, साइकिल, तमंचा, कारतूस बरामद किया है।

ईकोटेक-3 कोतवाली में बुलंदशहर के पंकज शर्मा ने केस दर्ज कराया था कि उनकी कुलेसरा में किराये पर दुर्गा ज्वेलर्स नाम से दुकान है। रविवार रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी की दो जोड़ी पायल, सोने की बाली आदि सामान चोरी कर लिया था। इसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये थी। पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी। पुलिस सोमवार रात सीआईएसएफ कैंप वाले रोड चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सुत्याना गांल की तरफ से स्पोर्ट्स साइकिल पर सवार एक युवक आता हुई दिखाई दिया। युवक ने पुलिस बल को अचानक अपनी ओर आता देखकर साइकिल पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस को उस पर शक हुआ और युवक को रुकने के लिए आवाज दी, लेकिन वह भगाने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के तेज आवाज दी तो खुद को घिरता हुआ देखकर युवक ने अपनी कमर पर टंगे बैग को उतारकर उसमें से तमंचा निकालकर पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महज 18 घंटे में घटना खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपी के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। आरोपी पर पूर्व में आर्म्स एक्ट व चोरी के मामला दर्ज है।

Next Story