सिपाही को बोनट पर घसीटते ले गए बदमाश
बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में सिपाही को बोनट पर रखकर काफी दूर तक घसीटते ले गए। थोडी दूर चलकर उन्होंने सिपाही को बोनट से उतारकर सडक पर फेंक दिया और यमुना एक्सप्रेसवे की ओर भाग लिए।
X
नयन जागृति30 Oct 2020 2:02 PM IST
अलीगढ़ । टप्पल क्षेत्र में बदमाशों ने चैंकिग कर रहे सिपाही को चलती गाड़ी में बोनट पर बैठाने के बाद दूर तक घसीटा और इसके बादर उसे सडक पर छोड़कर भाग गए।
सूत्रों ने बताया कि टप्पल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट गाड़ी हामिदपुर तिराहे पर करीब 2 घंटे से खड़ी है। इसमें संदिग्ध स्थिति में दो लोग व एक महिला मौजूद है। महिला तो कुछ देर बाद उतर कर गाड़ी टेंपो में बैठ गई है और स्विफ्ट गाड़ी टेंपो के पीछे चल रही है। सूचना पर पुलिस ने गाड़ी को टप्पल थाने के सामने रोकना चाहा। इस पर बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में सिपाही को बोनट पर रखकर काफी दूर तक घसीटते ले गए। थोडी दूर चलकर उन्होंने सिपाही को बोनट से उतारकर सडक पर फेंक दिया और यमुना एक्सप्रेसवे की ओर भाग लिए। मामले की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का बहुत दूर तक पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे।
Next Story