MUZAFFARNAGAR-तीन घंटे में दो लूट की वारदातों से थर्राया जिला
रोहाना कस्बे में दिनदहाड़े व्यापारी के घर घुसे बदमाशों ने की लूटपाट, अकेली पत्नी बदमाशों से भिड़ी, एक शातिर दबोचा
मुजफ्फरनगर। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती ही नहीं दी, बल्कि ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर आम जनता में भी दहशत का माहौल भर दिया है। मंगलवार को फिर से बाइक सवार बदमाशों ने एक ही क्षेत्र में तीन घंटे के बीच ही लूट की दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। एक साथ हुई दो लूट की घटनाओं के कारण पुलिस में हड़कम्प मच गया और एसपी सिटी ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। एक व्यापारी की पत्नी के साहस के कारण पुलिस ने एक शातिर बदमाश को दबोचने लिया। जबकि दूसरे बदमाशों की तलाश के लिए टीम को लगा दिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्टेट हाइवे पर स्थित रोहाना कस्बे में शुगर मिल कालोनी निवासी विनोद जैन की अपने मकान से चंद कदम की दूरी पर ही किरयाना और कॉस्मेटिक के सामान की थोक की दुकान है। वो प्रतिदिन की भांति अपने धेवती को स्कूल भेजने के बाद करीब दस बजे दुकान के लिए निकल गये थे। इसके बाद उनकी पत्नी अलका जैन ही घर पर अकेली रहती है। विनोद जैन के घर से निकलने के चंद मिनट बाद ही तीन युवक उनके घर पर पहुंचे और उनकी पत्नी को आतकित करते हुए लूटपाट करने लगे। तीनों बदमाश हथियार दिखाकर अलका जैन को मकान के अंदर ले गये और तीनों ने नकाब से अपना मुंह ढक रखा था। अलका जैन से अलमारी खुलवाई और उसमें रखी करीब डेढ़ लाख रुपये की नगदी लूट ली। बदमाश और भी धन तथा जेवर के लिए पूछताछ कर धमकी दे रहे थे, इसी बीच बदमाशों ने अलका जैन को बाथरूम में बंद करने का प्रयास किया, लेकिन अलका जैन ने साहस कर शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश घबरा गये और वो भागने लगे। व्यापारी की पत्नी ने बदमाशों के साथ हाथापाई भी की, लेकिन बदमाश बाहर की ओर भागे तो उन्होंने बाहर तक ही शोर मचाया और रोड से गुजरते लोगों ने एक बदमाश को वहीं पर दबोच लिया। जबकि उसके साथी भागने में सफल हो गये।
लूटपाट की यह घटना व्यापारी के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिली तो व्यापारी विनोद जैन दुकान बंद कर घर पहुंचे और पुलिस को सूचना करने के लिए 112 पर कई बार फोन मिलाने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं मिल पाया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और व्यापारी तथा उनकी पत्नी से पूछताछ की। व्यापारी की पत्नी ने बताया कि तीनों बदमाशों ने घर के दरवाजे पर आकर किसी का पता पूछा और धकेलकर उनको अंदर कर आतंकित करते हुए कब्जे में कर लिया। पुलिस ने लोगों के द्वारा पकड़े गये बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके फरार साथियों की तलाश में जंगल में कॉम्बिंग की। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश सैदपुरा की ओर भागे हैं और भागते हुए उन्होंने अपना एक बैग खेत में फंेक दिया था। पुलिस ने वो बैंग बरामद कर तलाशी ली तो उसमें से एक तमंचा, कारतूस, हथियार और दूसरा सामान बरामद हुआ है।
बैंक से रकम निकालकर दस कदम चले किसान को बाइक सवारों ने लूटा, पुलिस में मचा हड़कम्प
पुलिस अभी व्यापारी विनोद जैन के घर पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात को लेकर छानबीन और बदमाशों की तलाश के लिए कार्यवाही में जुटी हुई थी कि बाइक सवार बदमाशों ने रोहाना क्षेत्र में ही मुख्य मार्ग पर एक किसान को लूट लिया। बताया गया कि मलीरा गांव निवासी किसान महेश त्यागी मंगलवार को गांव से रोहाना स्थित इंडियन बैंक में अपने खाते से रकम निकालने के लिए पहुंचा था। महेश पैसे लेकर पैदल ही बैंक से निकला और करीब 10-15 कदम आगे ही बढ़ा था कि बाइक सवार बदमाशों ने सरेराह उसको आतंकित कर पैसों से भरा थैला लूट लिया और फरार हो गये। करीब तीन घंटे में ही रोहाना कस्बे में बदमाशों द्वारा लूट की दो वारदात करने से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। पुलिस में भी पूरा हड़कम्प मचा नजर आया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ सिटी राजू कुमार साव और शहर कोतवाली प्रभारी आईपीएस राजेश घुनावत भी फोर्स के साथ रोहाना पहुंचे और दोनों ही वारदातों को लेकर पीड़ितों से पूछताछ कर बदमाशों की सुरागरसी के लिए सुबूत जुटाने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों के सम्बंध में कोई खास सुराग नहीं लग पाया था। पुलिस व्यापारी के घर लूटपाट करने वाले बदमाश को साथ लेकर आ गई थी। बताया गया है कि पकड़ा गया बदमाश आशु निवासी मंसूरपुर है।