undefined

MUZAFFARNAGAR PALIKA-गाड़ी वाला आया, बाबू अब तू पैसा निकाल

शहर में घर-घर कूड़ा उठा रही कंपनी ने टिपिंग फीस की वसूली की शुरू, अभी छह वार्डों में शुरू हुआ शुल्क वसूली का काम, दुकान और मकान के लिए देने होंगे कम से कम सौ रुपये, मिलेगी कम्प्यूटराइज्ड पर्ची, ऑनलाइन कर सकेंगे भुगतान, धर्मशाला, हॉस्पिटल, सोयाइटी, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मैरिज हॉल और रोड साइड वेंडर सभी को देना होगा सफाई शुल्क

MUZAFFARNAGAR PALIKA-गाड़ी वाला आया, बाबू अब तू पैसा निकाल
X

मुजफ्फरनगर। शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगरपालिका परिषद् के साथ अनुबंध के आधार पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए काम कर रही दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी सिक्योरिटी एंड फैसिलिटी प्रा. लि. के द्वारा बृहस्पतिवार से कूड़ा कलेक्शन के लिए घर-घर से माहवार शुल्क वसूली का काम शुरू कर दिया गया है। शहर के 55 वार्डों में से अभी छह वार्डों में टिपिंग फीस ;शुल्क वसूलीद्ध का कार्य कंपनी ने प्रारम्भ किया है, जो पूरी तरह से कम्प्यूटराइज्ड ऑनलाइन व्यवस्था के आधार पर है। घर पहुंचकर कंपनी के सुपरवाइजर नगरपालिका के गजट के अनुसार तय शुल्क की वसूली करेंगे। इसमें दुकान और मकान के लिए कम से कम सौ रुपये प्रतिमाह का भुगतान कंपनी को करना होगा, जिसमें हाथों हाथ ही कम्प्यूटराइज्ड पर्ची दी जायेगी। फोन पे और अन्य ई वालेट से ऑनलाइन भुगातन के लिए कंपनी ने अपना क्यू आर कोड भी जारी किया है। एक सप्ताह में सभी 55 वार्डों में कंपनी शुल्क वसूली की व्यवस्था को शुरू करने का दावा कर रही है।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने शहर को सफाई व्यवस्था में चाक चौबंद बनाने और प्रदेश में अव्वल बनाने के लिए दिल्ली की कंपनी एमआईटूसी से मार्च 2024 से आगामी 14 माह के लिए करार करते हुए डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन का काम शुरू कराया है। कंपनी को ही शहर के कूड़ा डलावघरों से कूड़ा निस्तारण की जिम्मेदारी भी दी गई है। कंपनी ने 16 फरवरी से शहर के 55 वार्डों में गाड़ियों के साथ अपनी पूरी टीम को उतारकर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य प्रारम्भ किया था। इसके लिए कंपनी को प्रतिमाह करीब 90 लाख रुपये का भुगतान पालिका के द्वारा किया जायेगा। साथ ही कंपनी डोर टू डोर टिपिंग फीस वसूलकर पालिका को धनराशि जमा करायेगी। कंपनी ने वार्डों के साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के बाद अब घर घर से कूड़ा कलेक्शन के लिए तय टिपिंग फीस वसूलने का काम भी शुरू कर दिया है।

कंपनी के परियोजना प्रबंधक पुष्पाराज सिंह ने बताया कि शहर में पालिका के साथ हुए अनुबंध के आधार पर कंपनी ने पहले वार्डों में कूड़ा कलेक्शन की स्थिति को सुधारने पर जोर दिया और इसके बाद डलावघरों से कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था बनाई गई, जिसमें कुछ समय लगा। अब कंपनी ने पूरी पारदर्शी व्यवस्था के तहत तकनीकी व्यवस्था बनाते हुए घर घर से पालिका द्वारा निर्धारित मानकों पर टिपिंग फीस वसूलने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को शहर के छह वार्डों वार्ड संख्या 2, 3, 4, 6, 8 और 9 में टिपिंग फीस वसूलने के लिए टीम को उतार दिया गया है। कंपनी के बिलिंग और आईटी हैड संगीत कुमार सिंह के निर्देशन में बिलिंग और भुगतान के लिए मोबाइल एप तैयार किया गया है। मैनुअली को भी भुगतान व्यवस्था कंपनी नहीं चलायेगी, क्योंकि इसमें गड़बड़ी की संभावना बनी रहती है।

आईटी हैड संगीत कुमार ने बताया कि मोबाइल एप पर पूरी तरह से ऑनलाइन रिकार्ड दर्ज किया जायेगा। प्रत्येक वार्ड में टिपिंग फीस वसूलने का काम सुपरवाइजर द्वारा किया जायेगा। उसको एक आईडी और पासवर्ड जारी किया गया है। यह आईडी केवल एक वार्ड में ही काम करेगी, दूसरे वार्ड के एरिया में जाते ही ये काम करना बंद कर देगी। इससे सुपरवाइजर उसको आवंटित वार्ड में ही टिपिंग फीस वसूल कर पायेगा। लोग अपना भुगतान नकद या ऑनलाइन दोनों ही व्यवस्था में करेंगे। इसके लिए कंपनी ने अपना क्यू आर कोड भी जारी किया है, जो कंपनी के यश बैंक के अकाउंट से अटैच किया गया है। हाथों हाथ भुगतान की रसीद सुपरवाइजर उपलब्ध करायेगा। इसके बाद वार्ड से प्राप्त भुगतान राशि को भी सुपरवाइजर द्वारा इसी एप के माध्यम से कंपनी के अकाउंट में डिपोजिट की जायेगी। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में कंपनी सभी 55 वार्डों के सुपरवाइजरों को टिपिंग फीस के लिए आईडी पासवर्ड उपलब्ध कराकर काम शुरू करा देगी।

परियोजना प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने सफाई व्यवस्था के लिए लोगों से सहयोग की अपील करते हुए बताया कि पालिका के गजट के अनुसार शहर में घर और मकान से कम से कम सौ रुपये प्रतिमाह टिपिंग फीस वसूली की जायेगी। इसके अलावा हाउसिंग सोसाइटी और अपार्टमेंट, धर्मशाला, होटल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर, मॉल, बिग बाजार, बैंक, कार्यालय, सरकारी अस्पताल, सीएचसी-पीएचसी, रोड साइड वेंडर, रेस्टोरेंट, गोदाम, शोरूम, छोटे उद्योग, मैरिज हॉल, सिनेमा हॉल, पेट्रोल पम्प व अन्य प्रतिष्ठानों से टिपिंक फीस वसूल की जायेगी।

निजी अस्पताल से 3000, धर्मशाला से 30 रुपये प्रतिमाह वसूला जायेगा शुल्क

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् के द्वारा लागू की गयी व्यवस्था के अनुसार डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कर रही कंपनी अब प्रतिमाह शुल्क वसूली में जुट गई है। इसके तहत शहरी क्षेत्र में चल रहे निजी अस्पतालों से 3 हजार और सड़क पर ठेले लगाने वाले से 20 रुपये प्रतिमाह टिपिंग फीस वसूली जायेगी। कंपनी के परियोजना प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने बताया कि पालिका के तय शुल्क के अनुसार ही कंपनी वसूली करा रही है। इसमें 20 बैड से ज्यादा वाले निजी अस्पताल से 3000, मॉल, सिनेमा और होटल से 2500, 20 बैड से कम निजी अस्पताल और मैरिज हॉल से 2000, डिग्री कॉलेजों, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स, बैंक, कार्यालय, गेस्ट हाउस, होटल, रेस्टोरेंट और निजी हॉस्टल आदि से 1000, शोरूम, छोटे गैराज, सर्विस सेंटर, गोदाम वेयर हाउस से 500, छोटे पब्लिक स्कूल 400, बड़े पब्लिक स्कूल और कोचिक सेंटर 700, सरकारी अस्पताल सीएचसी व पीएचसी 500, पेट्रोल पम्प और प्रिंटिंग प्रेस 500 तथा धर्मशाला 50 रुपये प्रतिमाह भुगतान करेगे। रोड साइड वेंडर से 20 और रोड साइड फास्ट फूड कॉर्नर, चाय, चाट व जूस की दुकान से 100 रुपये प्रतिदिन शुल्क वसूला जायेगा।

Next Story