दो पूर्व चेयरमैनों के कार्यकाल की कमाई को होगा ऑडिट
सहारनपुर से आई ऑडिटर टीम ने पालिका पहुंचकर ईओ से मांगा रिकॉर्ड, पालिका 15 दिन में उपलब्ध कराएगी पत्रावलियां

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में शासन के आदेश पर दो पूर्व चेयरमैनों के कार्यकाल में पालिका को हुई आय के लिए स्पेशल ऑडिट कराए जाने के आदेश को लेकर नई हलचल मची नजर आ रही है। इसमें सहारनपुर से आई विशेष टीम ने ईओ से मुलाकात कर उनको शासन के आदेश उपलब्ध कराते हुए ऑडिट के लिए सम्बंधित विभागों से रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है। ईओ ने इसके लिए टीम से 15 दिन का समय मांगा है। इसके बाद ही ऑडिट कार्य प्रारम्भ किया जायेगा।
बताया गया है कि शासन में हुई शिकायतों के बाद अब एक बार फिर से नगरपालिका परिषद् में स्पेशल ऑडिट का कार्य शुरू होने जा रहा है। इस बार दो पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल और अंजू अग्रवाल के कार्यकाल में पालिका को विभिन्न मदों में होने वाली आय के तमाम रिकॉर्ड खंगाले जायेंगे। इसके लिए एडी लेखा सहारनपुर के आदेश पर गठित दो सदस्यीय विशेष टीम ने गुरूवार को पालिका पहुंचकर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए शासन के आदेशों की जानकारी दी और इस स्पेशल ऑडिट के लिए उनसे सम्बंधित विभागों से आय के सभी रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
यह टीम वित्तीय वर्ष 2014, 2015 के साथ ही वित्तीय वर्ष 2017 से 2022 तक पालिका के द्वारा गृहकर, जलकर, जल मूल्य, पार्किंग एवं अन्य ठेकों, सम्पत्ति हस्तांतरण, सम्पत्ति किराया सहित अन्य मदों में की गई आय का ऑडिट करने का काम करेगी। बताया गया कि टीम द्वारा लोकायुक्त को हुई शिकायत में पालिका के कई लिपिकों की भी ऑडिट जांच करेंगी। ईओ डॉ. प्रज्ञा ने बताया कि एडी लेखा सहारनपुर से दो सदस्यीय टीम को पालिका में विशेष ऑडिट के लिए नामित किया गया है। टीम के अधिकारियों ने उनसे आज मुलाकात की और सम्बंधित वित्तीय वर्षों में पालिका के द्वारा अर्जित की गई आय के रिकॉर्ड मांगे हैं। इसके लिए कर निर्धारण अधिकारी को आदेशित कर दिया गया है कि टीम को वो करीब 15 दिन के भीतर सम्बंधित वर्षों की आय से जुड़े दस्तावेज और पत्रावलियां उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था करें।