undefined

PEHLI BAR-मतदान कार्मिक की वोटिंग की गवाह बनेगी तर्जनी अंगुली

दस अपै्रल से जनपद में शुरू होगी मतदान कार्मिकों की वोटिंग की प्रक्रिया, डीएम कोर्ट और एसडी पब्लिक स्कूल में कराया जायेगा मतदान, पोस्टल बैलेट से मतदान के बाद बाएं हाथ की अंगुली पर लगेगी अमिट स्याही, निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव से ही शुरू की नई व्यवस्था

PEHLI BAR-मतदान कार्मिक की वोटिंग की गवाह बनेगी तर्जनी अंगुली
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह से राजनीतिक दलों का प्रचार तेजी पर आ रहा है, वैसे ही जिला प्रशासन और पुलिस के अफसर भी चुनावी तैयारियों को लेकर कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं। जनपद में आज दूसरे दिन भी 85 प्लस आयु वर्ग के बुजुर्गों और चलने फिरने में असहायक दिव्यांगों ने जिले की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में अपने सांसद के लिए वोट डाले, तो वहीं अब मतदान कार्मिकों की पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराने की तैयारियों के लिए भी प्रशासन ने कील-कांटे दुरुस्त कर लिये हैं। निर्वाचन की व्यवस्था के लिए पहली बार मतदान कार्मिकों के वोट डालने की गवाही उनके हाथ की अंगुली देगी। इसके लिए मतदान के बाद उनकी अंगुली पर अमिट स्याही लगाने की तैयारी है। इसके लिए दस अपै्रल से वोटिंग की शुरूआत होगी। जिला मुख्यालय पर डीएम कोर्ट और एसडी पब्लिक स्कूल में मतदान कार्मिक और चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने वोट डालेंगे।

मुजफ्फरनगर जनपद की छह विधानसभा सीट मुजफ्फरनगर और बिजनौर लोकसभा क्षेत्रों में शामिल हैं। इन दोनों सीटों पर अपने अपने सांसद चुनने के लिए जहां जनता में चिंतन और मंथन के दौर के साथ ही वोटिंग का सिलिसला भी चल रहा है, वहीं जिला पुलिस और प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने की तैयारी में दिन रात जुटा हुआ। मतदान कार्मिकों और निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों की पोस्टल बैलेट से वोटिंग को आयोग के दिशा निर्देशों के तहत दो चरणों में विभाजित किया गया है। पहले चरण में पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 मतदान कार्मिकों, जोनल, सेक्टर और माइक्रो आब्जर्वर और उनके सहायक स्टाफ को शामिल किया गया है। इनके लिए मतदान की शुरूआत 10 अपै्रल से होने जा रही है। इसके लिए भोपा रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल को फेसिलिटी सेंटर बनाया गया है। यहां पर सात पोलिंग सेंटर बनाये जा रहे हैं। इनमें छह सेंटर जिले की सभी छह विधानसभाओं के लिए अलग अलग होंगे तथा एक सेंटर पर गैर जनपद के वोटर के रूप में मतदान कार्मिक अपना वोट डालेंगे। ये मतदान कार्मिक एसडी पब्लिक स्कूल में 10, 11 और 12 अपै्रल को पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे।

वहीं आरओ फैसिलिटी सेंटर पर 16, 17 और 18 को पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराने की तैयारी है। ये सेंटर कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में बनाया गया है। यहां पर एफएसटी और एसएसटी टीम में लगे अधिकारी व कर्मचारी, कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत कर्मचारी व अधिकारी, पुलिस कर्मी और होमगार्ड, वाहनों के ड्राइवर और क्लीनर, व्यय अनुरक्षण में लगी टीमों के अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही पोस्टल वोटिंग सेंटर में आठ विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों का पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। इन विभागों को आवश्यक सेवा के कारण यह विशेष सुविधा दी गई है। इनमें भारतीय खाद्य निगम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रेलवे, विद्युत, परिवहन निगम, खाद्य एवं आपूर्ति, बीएसएनएल तथा अग्निशमन विभाग शामिल हैं। प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट एडीएम वित्त गजेन्द्र कुमार ने बताया कि मतदान कार्मिकों के द्वारा 10 से 13 अपै्रल तक एसडी पब्लिक स्कूल में वोटिंग की जायेगी। इस बार निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था दी है कि पोस्टल बैलेट से गुप्त मतदान करने वाले सभी कार्मिकों के बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही भी लगाई जाये। यह व्यवस्था पहली बार लोकसभा चुनाव में शामिल हुई है। इससे पहले किसी भी चुनाव में मतदान कार्मिकों की तर्जनी अंगुली पर स्याही लगाने की व्यवस्था नहीं थी।

Next Story