undefined

बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने सिपाही को बुलेरों से रौंदा, मौत

बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने सिपाही को बुलेरों से रौंदा, मौत
X


कौशांबी। सोमवार की अलसुबह बदमाशों ने एक सिपाही को बुलेरो से कुचल दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल सिपाही को लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन सिपाही ने रास्ते में ही दम तोड दिया। घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के पटेल चैराहे पर हुई। 2018 बैच का सिपाही अवनीश दुबे मूलरूप से बलिया का रहने वाला था। सरायअकिल के पटेल चैराहा पर सोमवार भोर बोलेरो से बकरा चोरी कर भाग रहे बदमाशों ने पीछा कर रहे सिपाही को कुचल दिया। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। सिपाही के मौत की सूचना उसके परिजनों को देने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड निवासी अवनीश कुमार दुबे ;26द्ध 2018 बैच का सिपाही था। इन दिनों उसकी तैनाती सरायअकिल के तिल्हापुर चैकी में थी।

Next Story