undefined

MUZAFFARNAGAR-45 करोड़ के विकास कार्य कराने को पालिका ने बनाया प्लान

15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से निर्माण, स्वास्थ्य और जलकल विभाग करायेगा बड़े काम, डीएम के समक्ष प्रस्ताव रखने की तैयारी

MUZAFFARNAGAR-45 करोड़ के विकास कार्य कराने को पालिका ने बनाया प्लान
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् ने वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत विकास के लिए प्राप्त हुई धनराशि को खर्च करने के लिए बड़े काम करने का प्लान बना लिया है। अब इस प्लान में प्रस्तावित कार्यों पर जिलाधिकारी की मुहर का इंतजार है। पालिका प्रशासन की ओर से करीब 45 करोड़ रुपये से होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर इनको धरातल पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं। इसमें पालिका के तीन विभागों की ओर से जल निकासी, सौन्दर्यकरण, जलापूर्ति और सफाई व्यवस्था के अलावा कूड़ा निस्तारण के बड़े काम शामिल किये गये हैं।

नगरपालिका परिषद् में इन दिनों शहरी क्षेत्र के विकास का खाका खींचने का काम तेजी से चल रहा है। पालिका को 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त हुई टाइउ एवं अनटाइड ग्रांट में मिली धनराशि से करीब 45 करोड़ रुपये से विकास कार्य कराने के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। इनमें निर्माण विभाग की ओर से करीब 18-19 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल हैं, जिनमें झांसी रानी स्मारक पार्क का सौन्दर्यकरण और नई मूर्ति की स्थापना, राजवाहा रोड नई मंडी की साइड पटरी का निर्माण, कुछ अन्य सड़क निर्माण और मुख्य रूप से शहर के करीब 20 नालों का नव निर्माण कार्य कराते हुए जल निकासी की व्यवस्था को बेहतर बनाने का कार्य कराने की कार्ययोजना बनाई गई है।

अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार ने बताया कि निर्माण विभाग को करीब 20 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। इनमें मुख्य रूप से जल निकासी को सुधारने के लिए शहर के 20 छोटे बड़े नालों का निर्माण कार्य कराये जाने का प्रस्ताव शामिल है। इसके अलावा अन्य कार्य भी रखे गये हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी करीब 13 करोड़ रुपये की धनराशि के प्रस्ताव बनाये हैं। इनमें शहर से निकलने वाले फ्रेश वेस्ट का सेग्रीकेशन प्रतिदिन करने के लिए 200 टन प्रतिदिन की क्षमता से कार्य करने वाली दो ट्रामल मशीन खरीदने के साथ ही शौचालय निर्माण और अन्य निर्माण व संसाधन कार्य शामिल हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत विभाग को 12.96 करोड़ रुपये की राशि मिली है। इस पैसे से कई कार्य कराने तथा मशीनों और गाड़ियों को खरीदने के प्रस्ताव बनाये गये हैं। दो ट्रॉमल मशीन करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये से खरीदने का भी प्रस्ताव है, ताकि प्रतिदिन फ्रैश वेस्ट का निस्तारण पालिका स्तर से ही कराया जा सके। जलकल विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि 15वें वित्त में विभाग ने 12.96 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराने के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव तैयार किये हैं। इनमें 55 वार्डों में 2800 मीटर नई पाइपलाइन बिछाने का कार्य होगा। इसके साथ ही नए विस्तारित क्षेत्र में 10 हॉर्स पॉवर क्षमता के करीब 15 नये नलकूपों का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित किया गया है। इससे क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति में सुधार होगा। जहां पर पानी का प्रेशर निम्न है, ऐसे कुछ स्थानों पर पानी का फ्लो बढ़ाने के लिए पांच एचपी के छोटे बोरिंग कराने का कार्य भी कराया जायेगा।

नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि 15वें वित्त में जो भी धनराशि पालिका को प्राप्त हुई है, वो इसी वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक खर्च की जानी है। इसके लिए सम्बंधित विभागों से प्रस्ताव मांे गये हैं। हम अगले कुछ महीनों में जलापूर्ति, सौन्दर्यकरण, सफाई व्यवस्था के साथ ही निर्माण और विकास कार्यों में बेहतर कार्य कराने जा रहे हैं। करीब 45 करोड़ रुपये से ये कार्य कराना प्रस्तावित है। प्रस्ताव तैयार करा लिये गये हैं। अब जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इनको प्रस्तुत किया जायेगा। उनकी स्वीकृति मिलने के बाद कार्यों के लिए निविदा प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारम्भ की जायेगी ताकि क्षेत्र की जनता को हम समय रहते इन योजनाओं से लाभान्वित कर सकें।

Next Story