undefined

जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर अफसरों ने बंदियों ने जाना सूरत-ए-हाल

जिला जज, डीएम और एसएसपी ने कारागार पहुंचकर बैरकों, रसोईघर, सुरक्षा उपकरणों को परखा

जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर अफसरों ने बंदियों ने जाना सूरत-ए-हाल
X

मुजफ्फरनगर। शनिवार को जिला जज, डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर बंद लोगों से मुलाकात करते हुए वार्ता की और कारागार की व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी हासिल करते हुए उनकी समस्याओं को भी सुना गया। इस दौरान अफसरों ने कारागार में महिला एवं पुरुष बैरकों, रसोई, अस्पताल में व्यवस्थाओं को परखा तो सुरक्षा बंदोबस्तों का भी जायजा लिया।

जिला न्यायधीश डा. अजय कुमार, जिलाधिकारी ी उमेश मिश्रा तथा एसएसपी डीआईजी अभिषेक सिंह द्वारा शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। इन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। तत्पश्चात कारागार परिसर व कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के रख-रखाव व मुलाकाती रजिस्टर का अवलोकन किया गया।

सुरक्षा की दृष्टि से जिला कारागार में लगी जैमर प्रणाली व सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया गया। इसके उपरान्त कारागार परिसर में स्थित अस्पताल का निरीक्षण करते हुए दवाईयों की उपलब्धता व ओपीडी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया गया कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। अधिकारीगण द्वारा जिला कारागार अधीक्षक को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप जेल में बंदियों को मिलने वाली सारी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध कराएं, शातिर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखे, जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री ना जाने पाये, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता अग्रवाल, जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रितेश सचदेवा सहित पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Story