undefined

दद्दो गैंग के शातिर ने एसटीएफ को मुजफ्फरनगर तक दौड़ाया

शहर कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ मेरठ के साथ मिलकर शातिर वाहन चोर को दबोचा, दिल्ली से चुराई ब्रेजा कार बरामद

दद्दो गैंग के शातिर ने एसटीएफ को मुजफ्फरनगर तक दौड़ाया
X

मुजफ्फरनगर। दिल्ली से चुराई गई एक ब्रेजा कार की डिलीवरी देने के लिए मुजफ्फरनगर आ रहे सुक्को और दद्दो गैंग के शातिर बदमाश ने एसटीएफ के जांबाजों को मेरठ से मुजफ्फरनगर तक खूब दौड़ाया, आखिरकार मल्ल यु( रूपी मुठभेड़ के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने एसटीएफ मेरठ की टीम के साथ मिलकर इस शातिर को दबोच लिया और उसके कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगी ब्रेजा कार भी बरामद करने में सफलता पाई।

सीओ सिटी एएसपी ब्योम बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष कोतवाली नगर अक्षय शर्मा के नेतृत्व में गुरूवार को पुलिस व एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त को बुढ़ाना मोड के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक ब्रेजा कार बरामद की गयी। सीओ ने बताया कि एसटीएफ मेरठ की टीम को छह नवम्बर की देर रात मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि थाना लिसाड़ी गेट मेरठ में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त एक चोरी की कार को लेकर मेरठ से मुजफ्फरनगर की जा रहा है। सूचना पर मेरठ एसटीएफ टीम द्वारा उक्त कार की पीछा किया गया लेकिन शातिर बदमाशा उनकी रेंज से काफी आगे निकला तो एसटीएफ मेरठ की टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर को घटनाक्रम के बारे में बताया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल बुढ़ाना मोड पर बैरियर लगाकर चैकिंग की गयी तथा मेरठ एसटीएफ द्वारा बतायी गयी कार को रोका गया। कार चला रहे व्यक्ति द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसे आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये युवक ने अपना नाम उजैर पुत्र दिलशाद निवासी पटेल नगर थाना, देहली गेट जनपद मेरठ बताया।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त उजैर द्वारा बताया गया कि उनका वाहन चोरी करने का एक संगठित गिरोह है। हमारे द्वारा अलग-अलग स्थानों से कारों की चोरी की जाती है तथा उन्हे बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित किया जाता है। उसने यह कार पांडवनगर दिल्ली से चोरी की थी तथा आज वह चरथावल रोड पर शनिधाम मन्दिर के पास एक व्यक्ति को कार की डिलीवरी देने आया था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। सीओ सिटी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त उजैर कुख्यात सुक्को व दद्दो गैंग का सक्रिय सदस्य तथा शातिर वाहन चोर अभियुक्त है, जिसके द्वारा विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी की घटना कारित की गयी हैं। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी करने में लगी हुई है। इस शातिर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, एसटीएफ मेरठ के निरीक्षक सुनील कुमार, उप निरीक्षक जयवीर सिंह एसटीएफ, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह नागर व आशीष खोखर थाना कोतवाली नगर, एसटीएफ मेरठ से हैड कांस्टेबल रकम सिंह, आकाशदीप, रोमीश तोमर और भूपेन्द्र, हैड कांस्टेबल इसरार और कांस्टेबल अरविन्द कुमार थाना कोतवाली नगर शामिल रहे।

Next Story