अंतराष्ट्रीय ट्रेड शो में छाया मुजफ्फरनगर के गुड़ का स्वाद
मुजफ्फरनगर के छह उद्यमियों ने नोएडा में लगाये स्टॉल से किया अपने अपने उत्पादों का भरपूर प्रचार
मुजफ्फरनगर। जनपद स्तरीय उत्पादों को देश के साथ ही दुनिया भर में नई पहचान बनाने के लिए आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो में जनपद मुजफ्फरनगर के गुड़ का स्वाद सभी का ध्यान खींच रहा है। इस ट्रेड शो में मुजफ्फरनगर के छह उद्योग पतियों ने अपने अपने उत्पादों के प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल लगाये। इस दौरान गुड से बने विभिन्न उत्पाद और मसालों को भी प्रस्तुत किया गया।
जनपदों के प्रमुख उत्पादों को दुनिया तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो-द्वितीय में जनपद मुजफ्फरनगर से 6 उद्यमियों ने प्रतिभाग किया। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश के आर्थिक विकास व अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रदेश की भागीदारी बढाने के उद्देेश्य से नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के द्वितीय संस्करण में जनपद मुजफ्फरनगर से कुल 6 उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग करते हुए अपने अपने उत्पादों के प्रचार के लिए स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें से दो उद्यमी राकेश चौधरी एवं संयम गिरधर ने एक जनपद एक उत्पाद के तहत मुजफ्फरनगर के उत्पाद के रूप में चयनित गुड़ के स्टॉल लगाए हैं तो वहीं आस मुहम्मद द्वारा अपने ब्रांड आशु-जी खाद्य मसालों का स्टॉल लगाकर उनकी पहचान वहां आने वाले लोगों को कराई है।
राकेश चौधरी द्वारा एग्री फ़ार्म नाम से गुड से निर्मित विभिन्न प्रकार के बिस्किट व अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं, जो वहीं उद्योगपति संयम अलग अलग फ्लेवर में गुड बाज़ार में उपलब्ध कराते हैं। इनका गुड और गुड के बने उत्पाद इस ट्रेड शो में खास ध्यान खींच रहे हैं। बताया कि यह ट्रेड शो 30 सितंबर 2024 तक नोएडा एक्सपो मार्ट में लगाया जा रहा है, जिसमें उद्यमियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न व्यापार अनुकूल नीतियों का लाभ प्रदान करते हुए व्यापार बढोतरी के लिए एक बडे बाजार को उपलब्ध कराना ही उद्देश्य है। इसके अतिरिक्त मोरना से अक्षय ने हथकरघा से संबंधित स्टॉल लगाया है और अपने उत्पादों का भी प्रदर्शन किया है।