undefined

पीडीए की एकजुट ताकत दिलाएगी सुम्बुल को जीतः हरेंन्द्र मलिक

मीरापुर क्षेत्र के विकास, सम्मान एवं सौहार्द के लिए सुम्बुल राणा को वोट व समर्थन दीजिएः कादिर राणा

पीडीए की एकजुट ताकत दिलाएगी सुम्बुल को जीतः हरेंन्द्र मलिक
X

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट व समर्थन के लिए समाजवादी पार्टी लोकसभा सांसद एवं स्टार प्रचारक हरेंद्र मलिक ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कादिर राणा के साथ ग्राम निरगाजनी, बेहड़ा, गड़वाड़ा, धीराहेड़ी, रहमतपुर में जनसंपर्क करते हुए कहा कि किसान मजदूर नौजवान व महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा तथा फसल के उचित दाम युवाओं को रोजगार एवं संविधान आरक्षण के बचाव के लिए केवल समाजवादी पार्टी गठबंधन ही एकमात्र विकल्प है। पीडीए व किसान मजदूर नौजवान एवं महिलाओं की ताकत समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को चुनाव में बड़ी जीत दिलाएगी। पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के विकास तथा क्षेत्रीय जनता को सम्मान व सौहार्द की मजबूती के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट देकर कामयाब बनाना होगा। उनके साथ जनसंपर्क में सपा जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत सपा नेता चौधरी सर्वेंद्र राठी बिजेंदर मलिक तथा क्षेत्रीय समाजवादी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


दूसरी ओर सपा गठबंधन से मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी सुम्बुल राणा पुत्रवधू पूर्व सांसद कादिर राणा का चुनाव प्रचार समाजवादी पार्टी के सर्व समाज के नेताओं द्वारा गांव-गांव व घर-घर जनसंपर्क करते हुए जारी है। समाजवादी पार्टी के नूरपुर से विधायक राम अवतार सैनी, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, सतेंद्र सैनी, बिजनौर लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे दीपक सैनी, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी, ग्राम कवाल के पूर्व प्रधान महेंद्र सैनी सहित अनेक सपा नेता विधानसभा क्षेत्र के अपने समाज के गांवों में घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को वोट व समर्थन की अपील कर रहे हैं। वह लगातार समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने समाज को लगातार चुनाव व संगठन में महत्वपूर्ण सम्मान दिए जाने की बात कहकर अपने समाज से अपनी वोटो की ताकत से सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को बड़ी जीत दिलाकर अपनी वोटो की निर्णायक भूमिका निभाने की अपील कर रहे हैं।


सिख समाज भी समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में अपने-अपने गांव में मीटिंग करके सपा गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा पुत्रवधु पूर्व सांसद कादिर राणा उनके पुत्र शाह मोहम्मद राणा को क्षेत्र में बुलाकर स्वागत करते हुए अपने वोट व समर्थन देने का ऐलान कर रहे हैं। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह खालसा सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गांव गांव में घर-घर जाकर समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को भारी बहुमत से जिताने की अपील कर रहे हैं।

Next Story