undefined

उधार दिए 3.80 लाख हड़पने पर पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा

रुपये मांगने पर बंद हो चुके बैंक का पत्नी के अकाउंट वाला चैक देकर धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप

उधार दिए 3.80 लाख हड़पने पर पीड़ित ने दर्ज कराया मुकदमा
X

मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति द्वारा उधार के रूप में दी गई 3.80 लाख रुपये की उसकी रकम को हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि उधार दिए रुपये मांगने पर आरोपी ने अपनी पत्नी के अकाउंट के नाम से बंद हो चुके बैंक का एक फर्जी चैक उसको थमाकर धोखाधड़ी की और पैसे मांगने पर धमकाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालोनी गली नम्बर 17 निवासी हिमांशु वर्मा पुत्र विजय वर्मा ने एसएसपी अभिषेक सिंह से मिलकर उनको प्रार्थना पत्र दिया था। हिमांशु ने एसएसपी को बताया कि उसकी शहर के मौहल्ला दक्षिणी खालापार निवासी नौशाद खान पुत्र नवाज खान से जान पहचान थी। नौशान ने अपनी निजी आवश्यकता के कारण उससे समय समय पर तीन लाख रुपये उधार ले लिये थे। 17 मार्च 2024 को भी नौशाद खान उसके पास आया और 80 हजार रुपये और मांगने लगा। नौशाद ने उसको कहा कि 80 हजार लेने के साथ ही वो 3.80 लाख रुपये की पूरी रकम अदा करने के लिए चैक दे रहा है। हिमांशु ने बताया कि उसने नौशाद पर विश्वास करते हुए उसको 80 हजार रुपये दे दिये और इसके साथ ही नौशाद ने उसको एक चैक दिया, जो उसकी पत्नी नाहिद खानम के अकाउंट के नाम से था।

यह अकाउंट सिंडीकेट बैंक नई मंडी शाखा का था, जो 18 मार्च की तारीख का दिया गया था। हिमांशु का आरोप है कि जब उसने अपने बंधन बैंक के खाते में यह चैक लगाया तो बैंक कर्मियों ने इसको यह कहकर वापस लौटा दिया कि जिस बैंक का यह चैक है, वो बंद हो चुका है। इस कारण उस चैक का भुगतान नहीं हो पाया। हिमांशु ने आरोप लगाया कि नौशाद ने जानबूझकर उसको बंद बैंक का फर्जी चैक थमाकर धोखाधड़ी की। हिमांशु ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। एसएसपी ने इस प्रकरण में सीओ नई मण्डी को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिये। सीओ नई मण्डी रूपाली राव के आदेश पर आरोपी नौशाद खान के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

Next Story