undefined

बारिश से घर की दीवार गिरी, बाल-बाल बची बच्चियों की जान

बारिश का पानी नालों में लबालब भर गया, जिससे मकान की नींव में पानी चला गया और दीवार गिर गई।

बारिश से घर की दीवार गिरी, बाल-बाल बची बच्चियों की जान
X

खतौली। ग्राम दाहोद के नयागांव में भारी बारिश के बाद नाले और तालाब की सफाई न होने के कारण एक ग्रामीण के मकान की दीवार गिर गई। इस हादसे में दो बच्चियों की जान बाल-बाल बची।

ग्राम प्रधान विजयपाल और सचिव सलमान द्वारा नालों और तालाब की सफाई नहीं कराने की वजह से बारिश का पानी नालों में लबालब भर गया, जिससे मकान की नींव में पानी चला गया और दीवार गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही लेखपाल, सचिव और ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। ग्रामीणों में प्रधान और सचिव के प्रति आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने इस मामले की शिकायत डीएम से करने की बात कही है।

ग्रामीण शिवकुमार कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, रोहित कश्यप, बिट्टू कश्यप, महेशपाल कश्यप, बाबू कश्यप, ओमपाल कश्यप, संजय कश्यप आदि का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रधान और सचिव से नाले और तालाब की सफाई की मांग की थी, लेकिन उनकी मांगें अनसुनी रह गईं। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान का पुत्र भी ग्रामीणों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है, जिससे गांव का माहौल खराब होने का खतरा बना हुआ है। इस हादसे के बाद गांव में सुरक्षा और सफाई को लेकर चिंता बढ़ गई है और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द ही उचित कार्रवाई की मांग की है।

Next Story