undefined

सीएए से मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं, डीएम और एसएसपी ने पढ़कर सुनाया गजट

खालापार में मुस्लिम जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरूओं के साथ अफसरों ने की मीटिंग, शहर में सक्रिय रहा फोर्स, पेट्रोल पम्पों पर बोतल में तेल देने पर डीएसओ ने लगाया पाबंदी, मिलिट्री ने किया फ्लैग मार्च, दिनभर चलती रही चैकिंग

सीएए से मुस्लिमों को कोई खतरा नहीं, डीएम और एसएसपी ने पढ़कर सुनाया गजट
X

मुजफ्फरनगर। केन्द्र सरकार के द्वारा देश में लागू किये गये नागरिकता संशोधन कानून ;सीएएद्ध को लेकर गतिरोध की आशंका से निपटने के लिए जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है। मंगलवार को भी सवेरे से ही जनपद में की गयी नाकाबंदी के तहत पुलिस अफसर फोर्स और पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ मुस्तैदी से क्षेत्र में उतरे नजर आये। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया तो वहीं डीएम और एसएसपी के साथ अन्य अफसर भी जनता के बीच पहुंचे। खालापार में डीएम और एसएसपी द्वारा मुस्लिमों के साथ की गयी बैठक में सीएए की अधिसूचना को पढ़कर सुनाया गया। अफसरों ने स्पष्ट किया है कि इसमें मुस्लिमों के खिलाफ कोई भी प्रावधान नहीं किया गया है। ऐसे में उन्होंने सभी से कानून एवं शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की। वहीं जनपद में पेट्रोल पम्पों पर बोतल में तेल देने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। इसके लिए पूर्ति अधिकारी ने सख्त आदेश जारी कर दिये हैं।


सोमवार की शाम केन्द्र सरकार द्वारा मुस्लिम बाहुल्य तीन देशों अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के नियम आसान करने के लिए सीएए को लागू कर दिया। 2019 में पारित इस कानून को लेकर देश में हुए विरोध को देखते हुए इस बार बेहद सख्ती और सतर्कता बरती जा रही है। इसके लिए जिले में सेक्टर व्यवस्था लागू की गयी है। मंगलवार को डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी और एसएसपी अभिषेक सिंह ने खालापार पुलिस चौकी स्थल पर मुस्लिम जनप्रतिनिधियों और धर्मगुरूओं के साथ मीटिंग करते हुए सीएए को लेकर बने भ्रम को दूर करने का प्रयास किया।


एसएसपी ने अपने टैबलेट के माध्यम सीएए की अधिसूचना को खोलकर लोगों के बीच उसमें किये गये प्रावधान को पढ़कर सुनाया, बताया गया कि देश के मुस्लिमों के खिलाफ इसमें कोई भी प्रावधान नहीं लाया गया है। ऐसे में उन्होंने सभी से अपने अपने स्तर से जनता के बीच जाकर इसका प्रचार करने और कानून व्यवस्था में सहयोग करने की अपील भी की। बैठक में एसपी देहात आदित्य बंसल, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित अन्य अधिकारी के अलावा इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ति जुल्फिकार, सेकुलर फ्रंट के गौहर सिद्दीकी, भाकियू नेता शाहिद आलम, सभासद हकीम इरशाद, नौशाद खां, अब्दुल सत्तार, शहजाद चीकू, पूर्व सभासद नौशाद कुरैशी, हसीबुदीन, इसराइल पहलवान, असद जमा एडवोकेट के अलावा सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।


वहीं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और पैरा मिलिट्री के जवानों ने फ्लैग मार्च भी किया। जिला पूर्ति अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त रिटेल आउटलेट्स के स्वामी और साझेदारों को किसी भी परिस्थिति में पेट्रोल की बिक्री बोतल या कैन में अथवा ऐसे किसी भी बर्तन में नहीं करने के निर्देश जारी किये हैं, जिससे तेल के दुरुपयोग की सम्भावना हो। इसके अलावा, अगर कोई अनियमितता या आदेशों की अवहेलना होती है, तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Next Story