undefined

RAKSHA BANDHAN-बसों में जगह पाने को रही रही मारामारी, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार

सोमवार को अल सुबह से ही बहनें अपने भाइयों के यहां जाने तथा भाई बहनों के यहां जाने के लिए सड़कों पर आ गए थे।

RAKSHA BANDHAN-बसों में जगह पाने को रही रही मारामारी, यात्रियों को करना पड़ा इंतजार
X

मुजफ्फरनगर। सोमवार को रक्षाबंधन के त्यौहार पर रोडवेज व प्राइवेट बसों में जगह पाने के लिए मारामारी का आलम रहा। यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ा। कुछ मार्गों पर डग्गामार वाहन चालकों ने भी चांदी काटी। पूरे दिन डग्गामार वाहन दौड़ते रहे।

सोमवार को अल सुबह से ही बहनें अपने भाइयों के यहां जाने तथा भाई बहनों के यहां जाने के लिए सड़कों पर आ गए थे। रोडवेज बसों में रविवार की आधी रात से सोमवार की आधी रात तक महिलाओं के लिए यात्रा को मुफ्त किया गया है। इसके साथ ही इस बार सरकार ने महिला को अपने साथ एक सहायक को भी निःशुल्क ले जाने की छूट दी है। वैसे तो रविवार की अल सुबह से ही रोडवेज बसों में भीड़ शुरू हो गयी थी, लेकिन सोमवार को मारामारी बनी रही। आलम यह था कि बस आकर खड़ी हुई तो वह तुरंत भर जाती थी।

रक्षाबंधन के मद्देनजर विभाग ने बसों के फेरे भी बढ़ाए थे। बावजूद इसके यात्री बसों की तलाश में भटकते नजर आए। यह हाल ट्रेनों का भी था। ट्रेनों में भी भारी भीड़ रही। कुछ यात्री तो बस अड्डे से रेलवे स्टेशन पहुंचे। वहां भीड़ के चलते ट्रेन में नहीं चढ़ पाने के कारण पुनः रोडवेज बस स्टैण्ड पर आना पड़ा। डग्गामार वाहन भी बड़ी संख्या में दौड़ते रहे। वहीं दो पहिया और चार पहिया वाहनों की भी भीड़ बढ़ने के कारण सोमवार को इस दौरान नगर क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर जाम खुलवाकर यातायात को नियंत्रित किया।

Next Story