घुड़चढ़ी पर की धांय-धांय, दोस्त की गलती से फंस गया दूल्हा
दोस्त ने फायरिंग का वीडियो स्टेटस पर लगाकर दी बधाई, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तलाश की शुरू

मुजफ्फरनगर। दूल्हे द्वारा घुड़चढ़ी में खुशी जाहिर करते हुए एक साथ कई राउंड रिवॉल्वर से फायरिंग की गई। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। वीडियो में गाने के साथ दूल्हे की पिस्टल से धांय धांय की आवाज गूंज रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर गांव में 23 फरवरी को हुई घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे ने अपनी रिवॉल्वर से दनादन फायरिंग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया गया है कि शादी की खुशी में दूल्हा अपूर्व त्यागी पंचमुखी मोहल्ले का निवासी है। जो घोड़ी पर सवार हुआ। इसी दौरान शादी की खुशी में उसने रिवॉल्वर निकालकर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दी। बाराती भी जोश में झूम रहे थे, लेकिन फायरिंग की आवाज से माहौल गरमा गया। दोस्त सत्यम चौधरी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। वीडियो के साथ लिखाकृ “कॉन्ग्रेचुलेशंस डार्लिंग” वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। वीडियो वायरल होते ही चरथावल पुलिस ने दूल्हे और उसके परिवार की तलाश के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि हर्ष फायरिंग की घटनाएं खतरनाक हो सकती हैं और इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शादी समारोह में फायरिंग के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि दूल्हे के पास रिवॉल्वर का लाइसेंस था या नहीं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया के व्हाट्सएप स्टेटस से उठाई गई एक वीडियो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। वीडियो में क्षेत्र के ग्राम खुसरोपुर के निवासी दूल्हे अपूर्व त्यागी की शादी गत 23 फरवरी की रात में संपन्न हुई थी। जिसमें शादी के दौरान हुई घुड़चढ़ी में दूल्हे अपूर्व त्यागी ने अपनी खुशी को दोस्तों के सामने खुशी जाहिर करने के लिए हाथ में पिस्तौल लहराते हुए कई फायर करते हुए वीडियो बनवाई। इस दौरान घुड़चढ़ी में धनाधन फायर होने से गांव में हमकंप मच गया। शुक्रवार देर शाम दूल्हे के दोस्त सत्यम चौधरी ने स्टेटस लगाकर वीडियो वायरल कर दिया। चरथावल थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया गया कि वीडियो संज्ञान में नहीं है। कई लोगों द्वारा हर फायरिंग की वीडियो भेजी गई है। जल्द ही वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर दोषियों के विरु( कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।