undefined

गोंडा सो रही तीन बहनों तेजाबी हमला, एक झुलसी

सोमवार की देर रात तीनों बहन एक साथ सोई थी, तब उनके ऊपर तेजाब फेंका गया है।

गोंडा सो रही तीन बहनों तेजाबी हमला, एक झुलसी
X

गोंडा। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कर नहीं हो रहे है। जिले में राम जानकी मंदिर के महंत के ऊपर जानलेवा हमले के बाद अब तीन बहनों पर तेजाबी हमले की घटना से सनसनी फैल गई है।

सूत्रों के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव में सोमवार की देर रात तीन नाबालिक बहनों पर उस समय हमला किया गया जब वे सो रही थीं। जानकारी के मुताबिक, परसपुर थाना क्षेत्र के पक्का गांव में सोमवार की देर रात तीनों बहन एक साथ सोई थी, तब उनके ऊपर तेजाब फेंका गया है। इसमें दो बहनें मामूली रूप से घायल हो गईं, जबकि एक बहन के चेहरे पर तेजाब पड़ने से वह बुरी तरह झुलस गई। इस बात का पता नहीं चल सका है कि उन पर तेजाब क्यों फैंका गया। इनकी उम्र 8, 12 और 17 साल है। तीनों पर यह हमला उनके घर पर ही हुआ. जब तीनों सो रही थीं। तब किसी अज्ञात ने तीनों पर एसिड फेंका. सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

Next Story