MUZAFFARNAGAR---लुटेरे गिरोह के तीन शातिर बदमाश दबोचे
बुढ़ाना पुलिस ने किया मोबाइल फोन चोरी और लूट की कई घटनाओं का खुलासा, बदमाशों के कब्जे से करीब 2.5 लाख रूपये कीमत के 13 मोबाईल फोन बरामद
मुजफ्फरनगर। जनपद में हुई मोबाइल फोन लूट और चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए बुढ़ाना पुलिस ने तीन शातिर लुटेरे गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ढाई लाख रुपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद किये हैं, जिन्हें उनके मालिकों तक पहुंचाने की तैयारी कर ली गई है।
पुलिस लाइन में आज बुढ़ाना पुलिस के गुडवर्क की जानकारी देते हुए एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि थाना बुढाना पुलिस द्वारा मोबाईल चोर व लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 शातिर मोबाईल लुटेरों को खतौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से करीब 2.5 लाख रुपये कीमत के चोरी और लूटे हुए 13 मोबाईलबरामद किए गए। एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम योगेश पुत्र नैम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना, प्रवेश पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम भसाना थाना बुढाना और शाह आलम पुत्र आफताब आलम निवासी रहमत नगर थाना कोतवाली नगर हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि हमारी दोस्ती हर्षित उर्फ गोलू व तरुण पुत्रगण हर्षवर्धन निवासीगण कस्बा व थाना बड़ौत जनपद बागपत के साथ हैं, जोकि अपने अन्य साथियों दीपक पुत्र पप्पू निवासी गौरीपुर थाना कोतवाली बागपत व चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू निवासी कस्बा व थाना बड़ौत, बागपत के साथ मिलकर चोरी और लूट की घटनाएं करते थे। वो अपने साथीयों के साथ मोबाईल चोरी और लूट की घटना करके मोबाईल हम लोगों को दे जाते थे तथा हम लोग इन मोबाईल को बेच देते थे। शाह आलम उपरोक्त की मुजफ्फरनगर में मोबाईल की दुकान है जिस कारण से उसकी काफी लोगों से जानकारी है व मोबाईल सही दाम पर बिक जाते थे। मोबाईल बेच कर मिले पैसों को हम सभी लोग आपस में बांट लेते थे। 9 और 10 जनवरी की रात्रि को हर्षित उर्फ गोलू, तरुण, चाँद उर्फ छोटू, दीपक उपरोक्त द्वारा एक व्यक्ति को सवारी के रूप में गाड़ी में बैठाकर उसका मोबाईल व नगदी लूटने का घटना कारित की गयी थी जिसके बाद दीपक तथा चाँद उर्फ छोटू उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हो गए थे। बरामद 13 मोबाईल तरुण व हर्षित उर्फ गोलू हमें बेचने के लिए दे गए थे जिन्हें हम लोग बेचने जा रहे थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र सिह, सन्दीप चैधरी, हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, कांस्टेबल अंकित कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार और बलजीत सिंह शामिल रहे।