छह साल के बालक को कपड़े के थैले में बांध कूडे के ढेर पर फेंका
बालक का कहना है कि उसे एक व्यक्ति को थैले में बांधकर यहां डाल गया है। पुलिस ने बालक को उसके जीजा के सुपुर्द कर दिया।
शामली। घर से दुकान पर गया छह साल का एक बालक कपड़े के थैले में बंधा हुआ कूड़े के ढेर पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। बाद में उसे मुक्त कराय गया तो उसने बताया कि उसे एक व्यक्ति कपड़े के थैले में बांधकर वहां डाल गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार ननूपुरा निवासी अमजद का छह वर्षीय साला समद करीब तीन माह से उसके पास रह रहा है। समद मूल रूप से लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। अमजद ने बताया कि समद सोमवार को करीब चार बजे घर से पैसे लेकर दुकान से सामान खरीदने के लिए गया था। काफी देर तक भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। दयानंद कॉलोनी की गली नंबर 13 के पीछे खाली पड़े प्लाट में कूड़ा बीनने वाले बच्चों ने कपड़े के थैले में बंधे एक बालक को कूड़े के ढेर पर पड़े देखा।
मामले का पता लगने पर अमजद मौके पर पहुंचा तो थैले में बंधा बालक उसका साला समद निकला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बालक का कहना है कि उसे एक व्यक्ति को थैले में बांधकर यहां डाल गया है। पुलिस ने बालक को उसके जीजा के सुपुर्द कर दिया। एसएसआई सत्यनारायण दहिया ने बताया कि बालक जानकारी करने पर अलग-अलग बात बता रहा है। मामले की जांच की जा रही है।